.

आजमगढ़ : मुहम्मदपुर ब्लॉक में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सफल बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया

वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम उत्सव के रूप में मनाए ब्लॉक में 170000 वृक्षारोपण किया जाएगा, लापरवाही बर्दाश्त नहीं -  बीडीओ 

मुहम्मदपुर : आजमगढ़ : ब्लॉक सभागार मुहम्मदपुर ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, रोजगार सेवक और सफाई कर्मी एवं टी ए की मीटिंग खण्ड विकास अधिकारी श्री संतोष नरायन गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में शासन की मंशा के अनुरूप 9 अगस्त को होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। ग्राम पंचायत वार सूची पढ़कर लोगों को सुनाया गया और बताया गया की संबंधित ग्राम सभाओं में एसडीएम की निगरानी में सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है जो न्याय पंचायत वार मॉनिटरिंग करेंगे जिसमें संबंधित ग्राम प्रधान ,ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी ग्राम रोजगार सेवक एवं तकनीकी सहायक वृक्षारोपण कराएंगे उन्होंने कहा कि सभी सचिव वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनायें ग्राम पंचायत में बैनर बना ले और वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम उत्सव के रूप में मनाए ब्लॉक में 170000 वृक्षारोपण किया जाएगा किसी प्रकार के लापरवाही नहीं चाहिए उन्होंने इस कार्य में प्रधान से सहयोग की अपील की लेश कार्यक्रम को पूर्णता सफल बनाएं वृक् ग्राम पंचायत के प्रबुद्ध एवं वरिष्ठ जन सम्मानित सदस्य गण एवं विद्यालय परिवार के लोग जन सहभागिता के रूप में कार्यक्रम को सफल बनाएंगे बैठक में वृक्षारोपण में लगाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ए पी ओ निर्भय राय, सहायक विकास अधिकारी(isb) महेंद्र प्रसाद यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मिथलेश राय, ग्राम पंचायत अधिकारी हरिश्चंद्र ,जेपी यादव ,रामविलास सोनकर, राकेश यादव ,पवन कुमार ,अजीत सिंह ,ग्राम प्रधान शकील अहमद ,जिया लाल यादव, नंदकिशोर चौहान, अल्ताफ खान ,योगेंद्र प्रसाद, गयासुद्दीन, विजयी सरोज ,राजेश बिंद, सुबाष यादव ,लालधर यादव, गुड्डू ,जाहिद खान, मिर्जा आदिल आदि लोग उपस्थित थे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment