गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री सहजानन्द राय व भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई
आजमगढ़ : राज्यसभा में माननीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा धारा 370 व 35( ए ) हटाए जाने का प्रस्ताव सदन में रखकर पास कराए जाने पर भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री सहजानन्द राय व भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस स्थित कैम्प कार्यालय पर मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई। क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा गोरखपुर क्षेत्र सहजानन्द राय ने कहा कि धारा 370 हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने देशहित व जम्मू कश्मीर वासियो के हित में निर्णायक फैसला संसद में पास कराया है, यह मोदी सरकार के निर्णय लेने की मजबूत इच्छाशक्ति को दर्शाता है। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इसी धारा 370 व 35( ए) को हटाने के लिए प्रयास करने वाले प्रथम व्यक्ति थे और इसी मुद्दे पर उन्हीने कश्मीर पर अपना बलिदान दे दिया था, आज उन्हें मोदी सरकार ने सच्ची श्रद्धांजलि दी है। जम्मू कश्मीर की जनता शांति चाहती थी, धारा 370 व 35 (ए) के वजह से कश्मीर में भ्रष्टाचार व आतंकवाद फैल रहा था, इसे खत्म करके सरकार ने समस्त देशवासियों को आज खुशी मनाने का बहुत बड़ा मौका दिया है। अब वहां के युवाओ को भी रोजगार के अपार साधन उपलब्ध होंगे। घाटी के इलाके का भी विकास होगा। भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि धारा 370 व 35 (ए) के वजह से कश्मीर का विकास नही हो रहा था, धारा 370 व 35 (ए) से लोकतंत्र का गला घोंटकर भ्रष्टाचार फैलाया गया और देशद्रोहीओ को बढ़ने का मौका दिया गया,धारा 370 व 35 (ए) की वजह से वहां कोई कंपनी नही खोल सकता था, वहां न कोई बाहरी मकान खरीद सकता था, न कोई जमीन खरीद सकता था ,इस वजह से वहां न शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त हुई न चिकित्सा व्यवस्था ठीक हुई,कश्मीर जैसी खूबसूरत जगह पर चाहते हुए भी कोई अपना आशियाना नही बना सकता था, आज तक जम्मू कश्मीर के बच्चो को शिक्षा का अधिकार नही मिला अब जम्मू कश्मीर ठीक प्रकार से भारत गणतंत्र का अभिन्न अंग बन चुका है और ठीक प्रकार से अब कश्मीर वासी पूरे देश के साथ घुलमिल कर रह सकेंगें। अब आतंकवादी संगठन आईएसआईएस, सिम्मी,लश्कर व अलगाववादी भूत युवाओं को ग़ुमराह नही कर पाएंगे। इस मौके पर अजय राय, अवनीश राय, भूपेन्द्र सिंह,प्रहलाद राय, मयंक कुमार श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव, संजय यादव, राजू राय सहित दर्जनों अन्य उत्साहित कार्यकर्ता उपस्थित होकर सिविल लाइन में मिठाइयां बांटी।
Blogger Comment
Facebook Comment