.

.

.

.
.

आजमगढ़ : आखिर मिल गयी अस्पताल में भर्ती मासूम की मा, आंसू छलक उठे

बालक का नाम आदित्य नहीं बल्कि आदिल है, पुलिस कर रही उसे फेंकने वाले जालिम पिता की तलाश 

आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र के झीसूपुर गांव के सिवान में बोरे में मिले छह वर्षीय बालक की आखिर पहचान हो ही गई। उसकी मां को पुलिस ढूंढ़ लाई। अस्पताल में मां के पहुंचने पर आंसू छलक उठे। बालक का नाम आदित्य नहीं बल्कि आदिल है। हालांकि पिता अपनी करतूत के बाद से फरार है। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि बालक व उसकी मां का बेहतर इलाज किया जाए। एसपी सिटी को निर्देश दिया कि बालक की मां का बयान लेकर एफआइआर दर्ज कराया जाए।
अंबेडकर नगर जिले के जहांगीरगंज निवासी बसीर अहमद अपनी पत्नी रेहाना के साथ दस वर्ष से अहरौला थाना के बस्ती भुजवल बाजार में किराए के मकान में रहकर चूड़ी बेचता है। उसके चार पुत्र साजिद (10), बल्लू (आठ), आदिल (छह), अमन (तीन) एवं पुत्री फातमा (पांच माह) हैं। आदिल बचपन से ही दिव्यांग है। आदिल की मां रेहाना ने बताया कि बकरीद की रात उसका शौहर अपने भाइयों के साथ बच्चे का इलाज कराने के लिए निकला था और तभी से सभी फरार है। बताया कि कुछ दिन पूर्व पड़ोसी की दीवार गिर जाने से बच्चे के सिर में चोट लग गई थी। बाजार स्थित एक चिकित्सक के यहां इलाज कराया लेकिन सिर में कीड़े पड़ गए। बकरीद की रात पति, जेठ व देवर खाना खाकर रात में सो रहे थे। किसी समय बच्चे को लेकर चले गए। दस दिन से बच्चेदानी में पथरी का आपरेशन होने पर वह भी बेड पर है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment