मेंह्रनगर थाना क्षेत्र के खेवसीरपुर गांव में नाली के मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट
आजमगढ़ : जिले के मेंह्रनगर थाना क्षेत्र के खेवसीरपुर गांव में नाली के मामूली विवाद को लेकर दो पक्षी में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक महिला की लाठी-डंडो से पीट-पीट कर दबंगों ने मौत के धाट उतार दिया । जबकि आधा दर्जन लोग धायल बताये जा रहे है । मेंहनगर थाना क्षेत्र के खेवसीरपुर गांव निवासी हरिकेश यादव के नाबदान पानी रास्ते पर जा रहा था जिसके चलते उन्होंने एक नाली बनाई जिससे की पानी ग्राम समाज के पोखरे में जाता है । नाली बनाने दौरान पडोसी पट्टीदार मुकुटधारी यादव के पूर्व में रखे गए घूरे को थोड़ा हटाना पड़ा था , तभी से दोनों पक्ष में तना तनी थी। बताया जा रहा हैं कि आज महिलाएं नाली की सफाई कर रही थी इस्री दोरान दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंचे और विवाद के साथ ही हाथापाई करने लगे । इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष एर लाठी-डंडो से हमला बोल दिया । जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत आधा दर्जन लोग घायल गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान कौशल्या पत्नी हरिकेश की मौत हो गयी । वही उसका पुत्र मोनू यादव क्री हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर रिफर कर दिया। सीओ ने बताया की इस घटना शामिल दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और तहरीर का इंतजार है। मौके पर शान्ति कायम है और फाॅर्स तैनात है।
Blogger Comment
Facebook Comment