वृक्षारोपण महाकुम्भ-2019 के लिए जोनल पर्यवेक्षण समन्वयक, बीडीओ, विकास खण्ड समन्वयक, ब्लाक पर्यवेक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण सम्पन्न
आजमगढ़ 02 अगस्त-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभागार में वृक्षारोपण महाकुम्भ-2019 के अन्तर्गत जोनल पर्यवेक्षण समन्वयक, बीडीओ, विकास खण्ड समन्वयक, ब्लाक पर्यवेक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट का दो चरणों में एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश स्तर पर पौधे लगाने का लक्ष्य 22 करोड़ है तथा जनपद स्तर पर वृक्षारोपण का लक्ष्य 22 लाख 80 हजार निर्धारित है। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस बार चुनावी पैटर्न पर वृक्षारोपण का कार्य कराया जायेगा, इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम वृक्षरोपण दल बनाया गया है, इसके सदस्य ग्राम प्रधान, सचिव, सफाईकर्मी, रोजगार सेवक हैं। वृक्षारोपण का मानीटरिंग करने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है, ये सेक्टर मजिस्ट्रेट ब्लाक तथा तहसील स्तर पर प्रति घण्टे पर वृक्षारोपण की रिपोर्टिंग करेंगे। प्रत्येक ब्लाक स्तर पर जिला स्तरीय अधिकारियों को ब्लाक पर्यवेक्षक बनाया गया है। विकास खण्ड अधिकारी तथा वन क्षेत्राधिकारी को ब्लाक समन्वय बनाया गया है। इसी प्रकार तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्र के जोनल समन्वयक बनाया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त जोनल समन्वयक/जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक करें तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों को जो गाॅव की सूची उपलब्ध करायी गयी है, उसमें ग्राम प्रधान, लेखपाल के दर्शाये गये नम्बर को रैण्डम आधार पर जाॅच कर लें। उन्होने बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक करें तथा उनके संबंधित ग्राम पंचायतों का माइक्रो प्लान उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि वन विभाग से नर्सरी प्रत्येक दशा में 07 अगस्त तक गाॅवों में पहुॅच जानी चाहिए, इसकी रिपोर्ट सेक्टर मजिस्ट्रेट खण्ड विकास अधिकारी को देंगे तथा खण्ड विकास अधिकारी जोनल मजिस्ट्रेट को इसकी रिपोर्ट देंगे। उन्होने कहा कि 09 अगस्त को ग्राम वृक्षारोपण दल द्वारा वृक्षारोपण का कार्य एक उत्सव के रूप में किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि 26 जगहों को शहीदों की याद में स्मृति वन बनाये जाने के लिए चिन्हित किया गया है। इसके लिए उन्होने खण्ड विकास अधिकारी तथा ब्लाक पर्यवेक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि उसका स्थलीय निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करंे। इस अवसर पर सीडीओ आनन्द शुक्ला, डीएफओ अयोध्या प्रसाद, पीडी अभिमन्यु सिंह, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, समस्त उप जिलाधिकारी सहित वन विभाग के संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment