दो दिन मे साफ सफाई नही हुई ,तो सभी छात्र सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे- तरूण यादव ,अध्यक्ष,छात्र संघ
आज़मगढ़ः : शहर के डीएवी.पी.जी कालेज मे कई दिनों से कालेज परिसर मे व्याप्त गंदगी को लेकर छात्र भडक उठे। शुक्रवार को कालेज प्रशासन के विरोध मे छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की । चेतावनी दी है कि अगर दो दिन मे साफ सफाई नही हुई ,तो सभी छात्र सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे ।छात्र संघ अध्यक्ष तरूण यादव ने कहा कि कालेज परिसर मे कई दिनों से गंदगी फैली हुई है। उसी गंदगी के बीच पठन पाठन का कार्य हो रहा है। कालेज प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।अगर दो दिनों के अन्दर परिसर की साफ सफाई नही हुई ,तो छात्र संघ सड़क पर उतरने को बाध्य होगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी कालेज की होगी । इस मौके पर श्री दुर्गा पीजी कालेज के अध्यक्ष अभय यादव,अजय गोंड,शैलेश कुमार ,दीपक कुमार , सन्नी यादव ,प्रवीण चौहान, अमरबहादूर यादव आदि छात्र शामिल रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment