बढ़ती महिला हिंसा पर तत्काल रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए - अनामिका सिंह पालीवाल
आजमगढ़: उन्नाव दुष्कर्म कांड को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को अभया महिला सेवा संस्थान की महिलाओं ने बांह पर काली पट्टी बांध कर जुलूस निकाला और पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा के साथ न्याय दिलाने की मांग सरकार से की। संस्था सचिव अनामिका सिंह पॉलीवाल के नेतृत्व में हरबंशपुर मिशन अस्पताल के समीप से जुलूस निकला, जो पहलवान तिराहा होेते हुए नरौली तिरंगा तिराहे पहुंचा। महिलाओं ने सरकार विराेधी नारा लगाते हुए पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाने और दोषी को कठोर से कठोर दंड दिए जाने की मांग की। कहा कि प्रदेश में बढ़ती महिला हिंसा पर तत्काल रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए जिससे समाज में सुरक्षित माहौल पैदा हो। विरोध-प्रदर्शन करने वालों में अलका श्रीवास्तव, रश्मि पांडेय, अनीता सिंह, प्रतिभा द्विवेदी, प्रीति श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, नयनसी सोनी, सारिका सिंह, अर्चना तिवारी, सरिता, उमा तिवारी शामिल थीं।
Blogger Comment
Facebook Comment