.

.

.

.
.

पूर्व सांसद की जातिगत टिपण्णी पर की थी ऑनलाइन आपत्ति, क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष को मिली धमकी

लगाया आरोप, पूर्व सांसद रमाकांत यादव के वायरल वीडियो पर जताई थी आपत्ति, अब मिल रही है धमकी 

आजमगढ़ : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने एसपी ग्रामीण को ज्ञापन सौंप सुरक्षा की गुहार लगाई। इस दौरान उन्होंने अवगत कराया कि कोई व्यक्ति अपने को पूर्व सांसद का पुत्र बताते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दिया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं धमकी से भयभीत परिवार डर के साए में जी रहा है।
बद्दोपुर ग्राम निवासी दिनेश सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले पूर्व सांसद रमाकांत यादव का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें वह सवर्ण समाज के प्रति दुर्भावनापूर्ण बातों का प्रयोग करते हुए समाज को विखंडित करने वाला भाषण दिए हैं। दिनेश ने सोशल साइट्स पर अपलोड उस वीडियो पर आपत्ति दर्ज कर दी। जिस पर उनके समर्थकों द्वारा तमाम टिप्पणियां की गई। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि गत रविवार को उनके मोबाइल पर एक अंजान व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाला व्यक्ति अपने को पूर्व सांसद रमाकांत यादव का पुत्र बताते हुए धमकी दी और अमानवीय गालियां दी। इतना ही नहीं जान से मारने व शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने की भी धमकी दी। इस मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर घटना की छानबीन में जुट गई है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment