.

.

.

.
.

अतरौलिया : किसान संघर्ष समिति द्वारा अपने हक की लड़ाई पूरी तरह जायज है- ओमप्रकाश राजभर,पूर्व मंत्री

गोरखपुर लिक एक्सप्रेस-वे में जा रही  भूमि का उचित मुआवजा न मिलने से नाराज किसानों का धरना जारी 

अतरौलिया (आजमगढ़) : गोरखपुर लिक एक्सप्रेस-वे में जा रही किसानों की भूमि का उचित मुआवजा न मिलने से नाराज किसानों का गदनपुर तिराहे के पास चल रहा अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को नौवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान धरने में बैठे किसानों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। धरने को समर्थन देते हुए पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि किसान संघर्ष समिति द्वारा जो अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं वह पूरी तरह जायज है। उन्होंने कहा कि जब सरकार को भूमि अधिग्रहण करना होता है तो वह गुपचुप तरीके से कर लेती है। इसका पता किसानों को तब चलता है जब जमीन घेरी जाती है। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज पार्टी यह मुद्दा जिस दिन भी सदन चलेगी उसमें उठाएगी। उस दिन या तो सदन चलेगा या तो इस पर चर्चा की जाएगी। पूर्व मंत्री ने कहा कि भासपा किसानों के आंदोलन में पूरी तरह साथ है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के फैजाबाद मंडल के प्रभारी फूलचंद यादव ने कहा कि जब तक सरकार मांगें पूरा नहीं करती है तब तक धरने से नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के धैर्य की परीक्षा न ले वरना आज का यह धरना कल देश में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ एक क्रांति की मिसाल होगा। इस मौके पर अखंड प्रताप सिंह, चंद्रशेखर यादव, देवनरायन मिश्र, रामप्यारे यादव, संदीप सिंह, दिलीप सिंह आदि रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment