.

.

.

.
.

आजमगढ़ : भारत विकास परिषद् की वीरांगना शाखा ने धूमधाम से मनाया तीज महोत्सव

पांच जजों की टीम ने प्रतिमा सिंह व नीलू सिंह को तीज क्वीन घोषित कर पुरस्कृत किया

आजमगढ़ : भारत विकास परिषद् की वीरांगना शाखा द्वारा तीज महोत्सव नगर के अग्रवाल धर्मशाला में सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव में सावन एवं भादो के नृत्य, कजरी, गायन के साथ साथ एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। तीज महोत्सव में भव्य श्रृंगार के साथ महोत्सव में पहुंची महिलाओं ने शोभा बढाने के साथ-साथ तीज क्वीन के लिए प्रयासरत दिखी। पांच जजों की टीम ने प्रतिमा सिंह व नीलू सिंह को तीज क्वीन घोषित कर पुरस्कृत किया। इस दौरान प्रस्तुत रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
महोत्सव में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव, समाजसेविका हीना देसाई, डा. बीना सिंह, रेखा अग्रवाल, सौम्या सिंह, एमडी पंखखुड़ी सिंह, प्रतिमा सिंह, संचिता बनर्जी व अशोक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किय गया। इसके बाद गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। वीरागंना अध्यक्ष सुमन सिंह व सचिव अल्का सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन आज समाज के लिए प्रासंगिक है। यह हमारी पुराने रीति-रिवाज को संजोने का काम करते है। वीरांगना का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग का आत्मसात करना है। इस दौरान 15 नई वीरांगनाओं को सदस्य बनाया। इस मौके पर रेखा श्रीवास्तव, माधुरी गुप्ता, रेखा श्रीवास्तव, अमितलता सिंह, चित्रलेखा, सुमन सिंह, चन्दा तिवारी, गिरिजा यादव, विभा बर्नवाल, मंजू अग्रवाल आदि उपस्थित थीं।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment