.

.

.

.
.

आजमगढ़: जागो युवा संगठन ने छात्रों संग पौधरोपण कर पर्यावरण, स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किया

संगठन का यह स्वच्छता व  पौधरोपण जागरूकता अभियान लगातार 107 सप्ताह से चल रहा है

आजमगढ़। सामाजिक संगठन जेवाईएसएस द्वारा चलाये जा रहे अभियान हर बुधवार गन्दगी पर वार के क्रम में 107वे सप्ताह पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने छात्रों के साथ मिलकर पौधे लगाकर लोगो को पर्यावरण व स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक ने किया।
जेवाईएसएस के विनीत सिंह रिशू ने कहा ये अभियान लगातार 107 सप्ताह से चल रहा है और हमारा जो संकल्प 500 पौधा रोपित करने का है, उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए पौधरोपण किया गया। आज के समय मे पौधे लगाने के साथ साथ लगे पौधों को बचाने पर भी हम लोगो को जोर देना होगा इसलिए जेवाईएसएस परिवार जितने भी पौधे लगा रहा है उनकी देख रेख खुद करेगा।
आलोक कुमार ने कहा कि प्रशासन तो पौधे आकड़ों में बहुत रोपित कराता है लेकिन उसके उचित देख रेख के अभाव में वो पौधे नही बच पाते। जो दुखद है। जेवाईएसएस संगठन इस कमी को बहुत हद तक सुधारने के लिए प्रयास करेगा। इस अवसर पर आलोक सिंह, विनीत सिंह रिशू, धर्मेंद्र यादव, सूरज राजभर, वेद सिंह आदि लोग रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment