फूलपुर ( आजमगढ़ ) : सोमवार की आधी रात लगभग बारह बजे फूलपुर तहसील क्षेत्र के हड़वां गांव में दिनेश यादव का जर्जर कच्चा मकान ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर ढेर हो गया । जिससे बडा हादसा होने वच गया, इस दौरान मकान में सो रहे चार लोग गम्भीर रूप से धायल हो गए । मकान ढहने से लोगो में हड़कम्प मच गया । गांव में मकान गिरने को आवाज सुनकर लोग जग गए और लोगो क्री मदद से घायलों को बाहर निकाला गया । घायलों में दिनेश यादव 35 वर्ष पुत्र बनारसी यादव ,चंद्रमा देवी 33 बर्ष पत्नी दिनेश यादव ,विकास यादव मैं 6 वर्ष पुत्र दिनेश यादव तथा आकाश यादव 10 बर्ष पुत्र दिनेश यादव हैं । ग्रामीणों की मदद से ध्वस्त मकान का मलवा हटा कर लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया । जिनका स्थानीय चिकित्सक के यहॉ प्राथमिक इलाज के बाद शाहगंज इलाज हेतु भेज दिया गया है । गृहस्वामी का परिवार घर से बेघर हो गया । सूचना पर हलका लेखपाल अजय यादव ने मौके पर जा कर हुए नुक्सान का जायजा लिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment