.

.

.

.
.

आजमगढ़: गृह मंत्रालय ने 380 आतंकवादियों की सूची जारी की, 06 आजमगढ़ के निकले

जांच एजेंसियों ने इन फरार संदिग्धों पर दस से 15 लाख रुपये तक का इनाम घोषित किया है -मनोज तिवारी ,डीआईजी 

आजमगढ़.: जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए के समाप्त होने से नाराज आतंकियों की देश में हमले की चेतावनी के बाद आजमगढ़ जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। गृह मंत्रालय के अलर्ट के बाद आजमगढ़ में पुलिस, खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है। इसके साथ ही देश में हुए सिलसिलेवार हमले में आजमगढ़ के रहने वाले आधा दर्जन से अधिक कथित आतंकियों की फाइल एक बार फिर से खोल दी गई है। कहा जा रहा है कि धारा 370 समाप्त होने के बाद से ही आतंकी संगठनों में बौखलाहट है, देश में कही भी बड़े हमले की खुफिया जानकारी के बाद गृह मंत्रालय ने 380 आतंकवादियों की सूची जारी की गई है। इस सूची में सिमी, इंडियन मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तएबा, जैश ए मोहम्मद सहित देश में सिलसिलेवार बम धमाकों में शामिल जिले के करीब आधा दर्जन इनामी आतंकी भी शामिल हैं ।गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आतंकियों की सूची में आजमगढ़ के रहने वाले डा. शहनवाज, बड़ा साजिद, मो. खालिद, मिर्जा,शादाब बेग, वाशिद बिल्ली आदि के नाम शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक यह सभी संदिग्ध दिल्ली में हुए बाटला एनकाउंटर के बाद से ही फरार हैं। इनकी फरारी के बाद खुफिया एजेंसियों की तरफ से हुई जांच में देश के अन्य शहरों में हुए कई सिलसिलेवार बम धमाकों में भी इनकी संलिप्तता उजागर हुई है। कई प्रदेशों की जांच एजेंसियों की तरफ से इन फरार संदिग्धों पर दस से 15 लाख रुपये तक का इनाम घोषित है। सरायमीर थाने की पुलिस द्वारा इन सभी की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है। खुफिया विभाग से ही पता चला कि जिले के फरार ज्यादातर संदिग्ध आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन सहित अन्य संगठनों से जुड़कर देश विरोधी गतिविधियों में लगे हुए हैं। सरकार के सूची और एलर्ट जारी करने के बाद डीजीपी ने भी प्रदेश में सक्रियता बरतने का निर्देश दिया।
वहीँ डीआईजी आज़मगह रेंज मनोज तिवारी ने बताया की पुरस्कार घोषित इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पूरे तंत्र को सक्रिय किया गया है। मंडल के तीनों जिलों में सक्रियता बढ़ा दी गई है। फरार आतंकियों में इंडियन मुजाहिद्दीन, लश्कर-ए-तैयबा, सिमी, जैश-ए-मोहम्मद, अंसार गजावत, अलहिंद कश्मीर सहित अन्य संगठनों के सदस्य हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment