.

.

.

.
.

आजमगढ़ :समारोहपूर्वक पहले 02 ग्राहकों को दी गयी नई लांच हुई RENAULT TRIBER की चाभी


केवल 11 हजार में बुक करा सकते हैं शानदार फीचर्स वाली यह 07 सीटर कार - मो0 हाशिम

सैद्वारा स्थित शोरूम पर परीक्षण के लिए उपलब्ध है RENAULT TRIBER

आजमगढ़ :  ऑटोमोबाइल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी रेनो ने काफी काम कीमत की रेंज में अपनी नयी 07 सीटों वाली कार TRIBER के चार मॉडल्स लांच कर मार्किट में तहलका मचा दिया है। आजमगढ़ में भी सैद्वारा स्थित रेनो शोरूम आई ए ऑटोमोबाइल्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में भी लोगों के लिए यह गाड़ी आकर्षण केंद्र बनी हुई है। शुक्रवार को रीनॉल्ट शोरूम में TRIBER के सबसे पहले दो ग्राहकों को समारोहपूर्वक उनके नए वाहन की चाभी सौंपी गयी। शोरूम निदेशक मोहम्मद हाशिम और मो0 नजमुद्दीन ने अपने हाथों से पहले ग्राहक लालगंज निवासी अब्दुल खालिक,असफर व हैदर और फिर शहर के मुकेरीगंज निवासी मनोज सिंह को नई सेवन सीटर गाडी की चाभी प्रधान किया। इस अवसर पर मो0 हाशिम ने बताया की अपने शानदार फीचर्स और आश्चर्यजनक रूप से कम कीमत लेकर यह कार चर्चा में बनी हुई है। उन्होंने बताया किउनके शोरूम में पहले से ही यह वाहन परीक्षण के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने पूरे देश में इस गाडी की कीमत का खुलासा कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सैद्वारा स्थित रेनो शोरूम निदेशक मो0 हाशिम ने बताया की RENAULT TRIBER अपने वर्ग में सबसे सस्ती और शानदारफीचर्स से लैस मल्टी पर्पस वाहन है। कार के कीमत बताते हुए मो0 हाशिम ने बताया की कंपनी ने मध्यम वर्ग को ध्यान में रख कर काफी रिसर्च के बाद नए शानदार फीचर्स के साथ यह 07 सीटों वाली कार लांच की है जो की देश में उपलब्ध अन्य 05 सीट वाली गाड़ियों से भी कम कीमत में उपलब्ध है। विस्तार से जाने तो इसके 04 प्रारूप है। इसकी शुरुआत 4.95 लाख रुपये (RXE वर्जन) से हो रही है. इसके अलावा यह कार अन्‍य तीन वर्जन में उपलब्‍ध होगी। ये तीन वर्जन- RXL,RXT और RXZ हैं. इनकी कीमत क्रमश: 5.49 लाख, 5.99 लाख और 6.49 लाख रुपये है।
सेफ्टी के लिहाज से 4 एयरबैग्स दिए गए हैं. इसमें इलेक्‍ट्रिक ब्रेक (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम भी मिलेगा। ग्राहकों के लिए कार में रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्राइवर व पैसेंजर सीट बेल्ट वॉर्निंग, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, इंपैक्ट सेंसिंग अनलॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। कार के टॉप वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरे की भी सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर काफी संख्या में प्रतिष्ठित ग्राहक उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment