.

.

.

.
.

आजमगढ़ :वरिष्ठ रंगकर्मी अभिषेक पंडित को मिला उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी सम्मान,हर्ष की लहर

आजमगढ़ का नाम देश भर में रोशन कर रहा है सूत्रधार नाट्यदल 

दो दशक से भी अधिक समय से अभिषेक पंडित गंभीर रंगकर्म में संलग्न हैं

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा साल 2017 के लिए जिले के वरिष्ठ रंगकर्मी अभिषेक पंडित को र्निर्देशन के क्षेत्र में सम्मान की घोषणा कल देर शाम को किया गया। ज्ञात हो कि विगत दो दशक से भी अधिक समय से अभिषेक पंडित गंभीर रंगकर्म में संलग्न है और जनपद का नाम देश भर में रौशन कर रहे है। इसके पूर्व इन्हें साल 2015 में बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। अभिषेक पंडित का जन्म व लालन पालन 19 जुलाई 1981 को कोलकाता शहर में हुआ।बाद में वे अपने पैतृक गांव पठख़ौली आ गए। स्वभाव से फक्कड़ अभिषेक ने अपने रंगकर्म की शुरुआत स्व.हरिकमल के सानिध्य में किया,पर आजमगढ़ में प्रचिलत शौकिया रंगमंच के इतर उन्होंने पेशेवर व प्रशिक्षित रंगकर्म के विस्तार के लिए शहर के चिकित्सक डॉ. सी.के. त्यागी व अपनी धर्मपत्नी ममता पंडित के साथ मिलकर सूत्रधार नाम के नाट्यदल की स्थापना साल 2003 में की। आज यह नाट्यदल देश के श्रेष्ठ नाट्यदलों में गिना जाता है। अभिषेक ने अब तक तीस पूर्णकालिक नाटकों 400 के लगभग प्रस्तुति दी है।साथ ही नाट्यलेखन समेत रंगकर्म के सभी आयामों में अपना हस्तक्षेप रखते है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment