.

.

.

.
.

विद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर डीएम से मिला प्रयास का दल, बीएसए से तलब की गई रिपोर्ट

पूर्व माध्यमिक विद्यालय परशुरामपुर पर जा कर प्रयास टीम ने देखी थी बदहाली 

आजमगढ़: पूर्व माध्यमिक विद्यालय परशुरामपुर, शिक्षा क्षेत्र मोहम्मदपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सामाजिक संगठन प्रयास शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिला और प्रकरण को संज्ञान में लेेते हुए उचित कार्यवाही की मांग किया। प्रयास ने बताया कि डीएम ने तत्काल बीएसए से मौखिक वार्ता कर विद्यालय की वास्तविक रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया।
डीएम को सौंपे गये ज्ञापन में रणजीत सिंह ने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय परशुरामपुर, शिक्षा क्षेत्र मोहम्मदपुर के शिक्षक हरिद्वार एवं गौतम कुमार द्वारा रजिस्टर में 30 नामांकन दर्ज कर बगैर बच्चों को पढाये ही बीएसए की कृपा पर नियमित वेतन आहरित कर रहे है। जिसको लेकर पूर्व में एक अगस्त 2018 को प्रयास ने आयुक्त से शिकायत भी किया था लेकिन एक बरस की मियाद के बाद भी आज तक वहां की व्यवस्था धरातल पर ठीक नही हो सकी। उक्त प्रकरण के असल सच्चाई को जांचने के लिए प्रयास टीम 29 अगस्त 2019 को विद्यालय पर पहुंचा। जहां शिक्षको की मनमानी और विद्यालय कक्ष मवेशी खाने के रूप में मिला। खास बात कि विद्यालय के दस्तावेजो में 30 नामांकन दर्ज है जबकि मौके पर मात्र दो छात्र रसोईयां के साथ बैठे मिले। इसके साथ ही वहां के प्रधानाध्यापक हरिद्वार विद्यालय में 10 बजकर 5 मिनट पर पहुंचे। प्रयास का आरोप है कि बीएसए एवं खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदपुर की साठगांठ से बगैर पढाये ही शिक्षकों को को नियमित आहरित कराया जा रहा है। पूरे प्रकरण में बीएसए की संलिप्ता को नजर अदांज नहीं किया जा सकता। प्रयास द्वारा ऐसे लापरवाह बीएसए पर डीएम से त्वरित कार्यवाही की मांग करते हुए विद्यालय में नामांकित बच्चों की स्थलीय जांच और विद्यालय में फर्जीवाडा, भ्रष्टाचार व बदहाल स्थिति पर बीएसए के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की गयी।
इस अवसर पर इंजी सुनील यादव, अंगद साहनी, रामसागर सिंह, रामसेवक, रामजन्म, शम्भू दयाल, राजीव शर्मा सहित आदि मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment