मॉर्फिंग कर बना दी किशोरी की दूसरे के साथ आपत्तिजनक तस्वीर, फ़र्ज़ी फेसबुक आईडी से किया वायरल
आजमगढ़ : किशोरी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसकी फोटो उसके पडोसी के साथ फ़र्ज़ी रूप से जोड़ कर फेसबुक और सोशल मीडिया में वायरल कर रहे शख्स साइबर कॉप एसपी आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के जाल में आखिरकार फंस ही गए। जहानागंज थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी की कुछ दिन पूर्व उसकी बेटी की सोशल मीडिया में काफी आपत्तिजनक फोटो वायरल कर उसकी बटी को परेशान किया जा रहा है जिससे किशोरी गंभीर अवसाद में है और परिवार पीड़ित है । मामला संज्ञान में आते ही साइबर एक्सपर्ट एसपी ने थाना पुलिस और साइबर सेल को निर्देश जारी किया। एसपी ने बताया की इस मामले में दोनों आरोपितों ने एक फ़र्ज़ी फेसबुक आईडी बना कर लड़की को बदनाम करने लिए उसके पडोसी व्यक्ति के साथ उसकी फोटो सॉफ्टवेयर से मॉर्फ़ करके बना ली और फिर फ़र्ज़ी आईडी से फोटो वायरल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने फेसबुक से सम्पर्क किया और उक्त आईडी को ट्रेस करते हुए इन दोनों आरोपितों तक पंहुचने में सफलता मिली। पुंलिस ने अमित मौर्या पुत्र राजेश निवासी थाना रानीपुर मऊ और अभिषेक निवासी जहानागंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
Blogger Comment
Facebook Comment