.

आजमगढ़ : रक्षाबंधन व बकरीद पर्व पर बस यात्रियों को तोहफा

10 से 16 अगस्त तक संचालित होंगी 90 अतिरिक्त बसें 

आजमगढ़ : भाई-बहनों के पवित्र रिश्तों की डोर का पर्व रक्षाबंधन व मुस्लिम भाइयों के बकरीद पर्व को लेकर रोडवेज बस की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रोडवेज विभाग ने यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए कुल 90 अतिरिक्त बसों को संचालित करने का निर्णय लिया है। कानपुर, लखनऊ के लिए हर घंटे यहां से रोडवेज बसें संचालित होंगी। जरूरत पड़ी तो और बसें भी एडवांस में चलाई जाएगी। यह सुविधा केवल 10 से 16 अगस्त तक ही उपलब्ध रहेगी।
आजमगढ़ जनपद से करीब 390 बसों का संचालन किया जाता है। रक्षा बंधन व बकरीद में यात्रियों की भारी भीड़ रहती है। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस भी है। ऐसे में बसों में भीड़ बढ़ना लाजिमी है। इसे देखते हुए रोडवेज विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बस चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत लखनऊ व कानपुर के लिए 20 बस, दिल्ली के लिए 40 बस, इलाहाबाद के लिए 10, गोरखपुर के लिए दस व वाराणसी के लिए भी दस बस संचालित की जाएगी। यही नहीं इलाहाबाद के लिए प्रतिदिन शाम पांच बजे एक एसी बस भी चल रही है। ऐसे में एसी बस की भी सुविधा रहेगी। विभाग की मानें तो एसी बस शासन से मांगी गई थी लेकिन वह नहीं मिल पाई है। इसकी वजह से साधारण बस ही चल पाएंगी। दिल्ली के लिए यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में दिल्ली के लिए कई अतिरिक्त बसें भी चलाई जा सकती हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment