.

आजमगढ़ : हाई अलर्ट व त्योहारों को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स संग पुलिस ने फ्लैग मार्च किया

आजमगढ़ : जिले में हाई अलर्ट व त्योहारों को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स संग पुलिस ने मंगलवार को शहर के विभिन्न मोहल्लों में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के माध्यम से फोर्स ने लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया।
जम्मू-कश्मीर मामले में केंद्र सरकार की ओर से किए गए फैसले के बाद से ही जिले में सोमवार से ही हाई अलर्ट कर दिया गया है। वहीं आगामी दिनों में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, बकरीद समेत अन्य त्योहार भी पड़ रहे हैं। जिले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से जिले में एक कंपनी एसएसबी के जवान (अ‌र्द्धसैनिक बल) मुहैया करा दिए गए हैं। गैर प्रांत से आयी पैरामिलिट्री फोर्स मंगलवार को जिले में पहुंची। दोपहर को शहर कोतवाली से पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। कोतवाली से होकर बड़ादेव, मातबरगंज, चौक, पुरानी कोतवाली, तकिया, पहाड़पुर, ब्रह्मस्थान, पांडेय बाजार, हर्रा की चुंगी, कोट, दलालघाट, काली चौरा, डीएवी होते हुए शहर कोतवाली पहुंची। फ्लैग मार्च में शहर कोतवाल अनिल कुमार सिंह के साथ ही सभी चौकी प्रभारी भी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment