जांच में सांसद निधि के 11, विधायक निधि के नौ कार्य दायरे में हैं
जांच के बाद ही विकास कार्यों के लिए मिलने वाली अंतिम किस्त जारी की जाएगी
आजमगढ़ : पिछले वित्तीय वर्ष में सांसद,विधायक निधि से शुरू किए गए विकास कार्यों की अधिकारियों की कमेटी जांच करेगी। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने तीन अधिकारियों के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। यह टीम पिछले वित्तीय वर्ष में शुरू किए गए लगभग ढाई करोड़ के विकास कार्यों की जांच कर अपनी रिपोर्ट पांच अगस्त तक सीडीओ आनंद शुक्ला को सौंपेगी। इसके बाद ही विकास कार्यों के लिए मिलने वाली अंतिम किस्त जारी की जाएगी। . पिछले वित्तीय वर्ष में लोकसभा चुनाव से पहले सांसद,विधायक निधि से सीसी रोड, आरसीसी पुलिया, तमसा नदी किनारे एकलव्य घाट, इंटर लाकिंग, नाली, शहीद स्माकरण के लिए बाउंड्रीवाल समेत 20 कार्यों का निर्माण शुरू कराया गया था। इसके लिए क्षेत्र के सांसद,विधायकों की निधि से लगभग ढाई करोड़ का कार्य शुरू किया गया था। डेढ़ करोड़ धनराशि अवमुक्त की गई थी। विकास के कार्य 60 से 75 फीसदी तक पूरे हो चुके हैं। अगली किस्त की राशि जारी करने के लिए डीआरडीए ने कार्यों को सत्यापन कर रिपोर्ट दे दी थी। इस बीच डीएम ने नए सिरे से सभी 20 विकास कार्यों की जांच का आदेश जारी कर दिया । जांच के बाद ही अगली किस्त की राशि जारी की जाएगी। . जांच में सांसद निधि के 11 विकास कार्य और विधायक निधि के नौ विकास कार्य दायरे में हैं। सांसद निधि से पल्हनी ब्लाक के जमालपुर, बद्दोपुर, गेलवारा गांव में सीसीरोड,पुलिया, तमसा नदी के किनारे एकलव्य घाट का निर्माण एवं सुंदरीकरण, महराजगंज ब्लाक के सिकंदरपुर आइमा,सिंहवारा, बिलरियागंज ब्लाक के चकबेनी, पाती बुजुर्ग ,मोतीपुर गांव में सीसीरोड इंटर लाकिंग का कार्य शामिल है। सभी कार्य 75 फीसदी तक पूरे हो चुके हैं। इसके अलावा विधायक निधि से पल्हनी ब्लाक के जोधी का पूरा, तहबरपुर ब्लाक के भोर्रा मकबूलपुर, रानी की सराय ब्लाक के फिरूद्दूपुर में सीसी रोड,नाली का निर्माण शुरू कराया गया है। विधायक निधि से ही अतरौलिया ब्लाक के गोरथानी , भटपुरवा ,एकडंगी,रतुआपार, जमीन दशाव गांव में सीसी रोड,नाली और अतरौलिया ब्लाक परिसर में शहीद स्मारक के बगल की बाउंड्री का निर्माण शुरू कराया गया है। . कार्यों की गुणवत्ता एवं भौतिक सत्यापन के लिए तीन अधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। प्रत्येक टीम में दो-दो अधिकारी शामिल हैं। पहली टीम में एसडीएम सगड़ी के साथ लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गंगेश्वर पाल और दूसरी टीम में बूढ़नपुर एसडीएम के साथ जिला पंचायत के अभियंता शशिचंद यादव हैं। जबकि तीसरी टीम में एसडीएम सदर के साथ सीएंडडीएस की सहायक अभियंता अंकिता सिंह शामिल हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment