गंभीरपुर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर मारपीट में वृद्ध की हुई थी मौत
पीड़ित पक्ष ने पहले ही डीएम को दिया था प्रार्थना पत्र, राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम एक साथ जाकर विवाद का निस्तारण करने का था निर्देश
आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना के रछपालपुर गांव निवासी रामचरण मौर्य पुत्र स्व. श्यामलाल मौर्य की भूमि विवाद को लेकर मारपीट के बाद हुई मौत को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने उप जिलाधिकारी निजामाबाद और सीओ सदर से स्पष्टीकरण तलब किया है। कहाकि पीड़ित पक्ष की तरफ से उनके समक्ष प्रार्थना पत्र दिया गया था। इस संबंध में निर्देशित किया गया था कि राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम एक साथ जाकर विवाद का निस्तारण कराएं। बावजूद दोनों टीमों के अलग-अलग जाने का कोई औचित्य नहीं बनता है।
तहसील निजामाबाद के गंभीरपुर थाना अंतर्गत रछपालपुर में रास्ते की भूमि को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के रामचरन मौर्य (60 ) पुत्र स्व. श्यामलाल मौर्य सहित सात लोग घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल रामचरन मौर्य की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 30 जुलाई को मौत हो गई थी। 31 जुलाई को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने शव रख कर जाम लगाने का प्रयास किया था। आरोप था कि कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस व राजस्व कर्मियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, जबकि तीन माह पहले से ही इस संबंध में अवगत करा दिया गया था। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि एसडीएम व सीओ का स्पष्टीकरण आने के बाद दोषी संबंधित राजस्व व पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment