.

श्री दुर्गाजी पी जी कालेज चंडेश्वर के बी0एड0 विभाग में स्काऊट गाईड शिविर का हुआ उदघाटन

जीवन पर्यंत काम आती है स्काउड गाइड की शिक्षा : डा प्रवेश सिंह

आजमगढ़। श्री दुर्गाजी पी जी कालेज चंडेश्वर में बी0एड0 विभाग के छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं के पांच दिवसीय स्काउड गाइड शिविर का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मधुबाला राय रहीं। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ प्रवेश कुमार सिंह व संचालन डॉ ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी ने किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ मधुबाला राय ने कहा कि शिक्षा मे पाठ्यक्रम जितना उपयोगी है पाठ्य सहगामी क्रियाएं भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं। पूर्वांचल विश्व विद्यालय शिक्षा संकाय की पूर्व डीन डॉ दुर्गावाती उपाध्याय ने जीवन में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला।
अध्यक्षीय संबोधन में डॉ प्रवेश सिंह ने कहा कि स्काउड गाइड शिविर जीवन पर्यंत व्यक्ति का विकास करता रहता है, लेकिन उसके लिए हमें पांच दिवसीय शिविर में अपना शत प्रतिशत देना होगा। स्काउड गाइड की शिक्षा प्राप्त व्यक्ति किसी भी दशा में अपना व अपने परिजनें का ख्याल रख सकता है। इसे केवल शिविर न समझे यह जीवन के सर्वांगीण विकास में सहायक है। कार्यक्रम को प्रशिक्षक प्रमोद दुबे,डॉ सुनील यादव,निलेश सिंह,रामजी वर्मा शिविर के विभिन्न पहलुओं को विधिवत समझाया। इस दौरान छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाएं मौजूद रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment