डीएम ने इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय एकरामपुर, पल्हनी का आकस्मिक निरीक्षण किया
आजमगढ़ 02 अगस्त-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय एकरामपुर, विकास पल्हनी आजमगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया। उपस्थिति पंजिका के अनुसार इस प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित कुल 06 सहायक अध्यापक एवं दो शिक्षा मित्र तैनात हैं। निरीक्षण के दौरान पूर्वान्ह 8.30 बजे श्रीमती सुषमा यादव सहायक अध्यापक उपस्थित मिली, इसके अतिरिक्त डाॅ0 अंशु अस्थाना सहायक अध्यापक, सुश्री ज्योत्सना सिंह सहायक अध्यापक, यशंवत सिंह सहायक अध्यापक, सुश्री नीतू राय सहायक अध्यापक पूर्वान्ह 8.40 बजे के बाद विद्यालय में उपस्थित हुए, मनोज सिंह सहायक अध्यापक, श्रीमती आशा देवी शिक्षा मित्र भी अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण के बाद उपस्थित होने वाले सहायक अध्यापकों से पूछ-ताछ करने पर अनुपस्थिति के संबंध में कोई तथ्यपरक कारण नही बताया जा सका। इससे प्रतीत होता है कि ये अध्यापकगण विलम्ब से विद्यालय आने के अभ्यस्त हैं। इस पर जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देशित करते हुए कहा कि अनुपस्थित सभी सहायक अध्यापकों को विद्यालय मंे समय से न आने के संबंध में प्रतिकूल प्रविष्टी प्रदान करते हुए संबंधित शिक्षा मित्र के विरूद्ध भी नियमानुसार समुचित कार्यवाही करंे एवं कृत कार्यवाही से तीन दिन में अवगत करायें। प्रधानाध्यापक द्वारा अनुपस्थित सहायक अध्यापकों के विषय में बार-बार प्रोटेक्ट किया जा रहा था कि सभी शिक्षकगण प्रायः समय से विद्यालय आ जाते हैं, किन्तु आज नही आ पाये हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देशित करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यप्रणाली छोड़ें तथा समय से विद्यालय न आने वाले सहायक अध्यापकों/शिक्षा मित्रों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
Blogger Comment
Facebook Comment