.

ग्रामीण आजीविका मिशन कैंप में स्वयं सहायता समूहों को 02 करोड़ 76 लाख के चेक बांटे गए

सर्वे करा लें कि किस समूह की कौन सखी क्या-क्या सीखना चाहती हैं- जिलाधिकारी 

आजमगढ़ 02 अगस्त-- उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मेगा कैम्प में जिलाधिकारी द्वारा विकास भवन के सभागार में स्वयं सहायता समूहों को 02 करोड़ 76 लाख का चेक प्रदान किया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी समूह सखियों को उनके अनुसार कार्य की ट्रेनिंग आयोजित की जाय, जिससे वे अपने स्वरोजगार भली-भाॅति कर सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी इन्सेन्टिव ब्लाकों में एक सर्वे करा लें कि किस समूह की कौन सखी क्या-क्या सीखना चाहती हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि आजीविका मिशन महिलाओं को स्वरोजगार एवं स्वावलम्बी बनाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने सभी सखियों से कहा कि आप गाॅव स्तर पर जैसे- मोमबत्ती बनाना, अगरबत्ती सहित आदि छोटे-छोटे कार्य कर अपनी आमदनी को बढ़ा सकती हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द शुक्ला, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन सहित आजीविका मिशन की दीदीयां उपस्थित रहीं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment