.

.

.

.
.

आजमगढ़ : आवासीय लर्निग स्कूल में पढ़ रहा 10 वर्षीय दिव्यांग छात्र लापता,वार्डेन ने दी तहरीर

नाराज हुए डीएम, बीएसए ने वार्डेन, तीन केयरटेकर, तीन सहायक अध्यापक की संविदा समाप्त करने के लिए नोटिस जारी कर दी 

तीसरे दिन भी नहीं लगा मूक बधिर दिव्यांग छात्र का सुराग 

आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली स्थित आवासीय लर्निग स्कूल में पढ़ रहा 10 वर्षीय दिव्यांग छात्र रविवार की दोपहर गायब हो गया। इससे शिक्षा जगत में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई । पूरा महकमा बालक को ढूंढ रहा है लेकिन उसका तीसरे  दिन भी पता नहीं चला है। वार्डेन वंदना देवी की तहरीर पर सोमवार को सिधारी थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी । उधर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने वार्डेन, तीन केयरटेकर, तीन सहायक अध्यापक की संविदा समाप्त करने के लिए नोटिस जारी कर दी है। देवगांव कोतवाली के उसरौली गांव निवासी प्रदीप पुत्र पन्नालाल पिछले छह माह से नरौली स्थित प्राथमिक विद्यालय में चल रहे लर्निंग स्कूल में प्रवेश लिया था। इस घटना की सूचना वार्डेन ने छात्र के घर वालों को दी। घर वालों ने कई स्थानों पर खोजा लेकिन कहीं नहीं पता चला। शिक्षा अधिकारी व कर्मचारी भी सोमवार दोपहर से ही जनपद का कोना-कोना खंगाल रहे हैं। बस स्टेशन से लेकर रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर उसकी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। सोमवार की सुबह वार्डेन ने सिधारी थाने में गुमशुदगी के लिए तहरीर दी।
इस बीच पुलिस मूसेपुर पुलिस चौकी को पता चला कि एक दस वर्ष का दिव्यांग रेलवे स्टेशन पर घूम रहा है। उसे पकड़कर पुलिस चौकी पर ले आई। प्रदीप के परिजनों को बुलाया गया तो उन्होंने इसे दूसरा छात्र बताया। मामले पर जिलाधिकारी एन पी सिंह ने सख्त तेवर दिखाएँ है। उन्होंने कहा की यह बेहद गंभीर मामला है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बीएसए को छात्र को खोजने व हर स्थितियों से पड़ताल करने का निर्देश दिया गया है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment