.

.

.

.
.

आजमगढ़ : कटिया कनेक्शन पर हो कार्रवाई, दर्ज कराएं एफआइआर -कनक त्रिपाठी, मंडलायुक्त

मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने नए नलकूपों एवं स्वास्थ्य केंद्रों के उर्जीकरण की स्थिति की समीक्षा की

आजमगढ़ : मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में नए नलकूपों एवं स्वास्थ्य केंद्रों के उर्जीकरण की स्थिति की समीक्षा की। विद्युत आपूर्ति की समीक्षा में कहा कि कटिया कनेक्शन के कारण बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित होने की शिकायतें अधिक आ रही हैं। इस ओर विशेष ध्यान दिया जाए, निरंतर चेकिग जारी रखें। अवैध कटिया कनेक्शन से बिजली का उपभोग करने वालों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराएं। कहा कि जब कार्यों में शिथिलता एवं लापरवाही होती है तभी गड़बड़ी पैदा होती है। इसलिए दायित्वों के प्रति सदैव सजग रहें।
मंडलायुक्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर, बलिया के संबंध में बताया गया कि भवन पूर्ण रूप से तैयार है लेकिन कार्यदायी संस्था निर्माण निगम द्वारा विद्युत कनेक्शन की धनराशि अभी तक जमा नहीं कराई गयी है। इसके कारण उर्जीकरण नहीं हो पाया है। कार्यदायी संस्था के जेई ने बताया कि आज धनराशि जमा हो जाएगी। मंडलायुक्त ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि तत्काल स्वास्थ्य केंद्र का उर्जीकरण कराना सुनिश्चित किया जाए। अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य को हैंडओवर लेकर एक सप्ताह के अंदर सीएचसी को सक्रिय करने का निर्देश दिया। नए नलकूपों की समीक्षा में आजमगढ़ में छह, मऊ में चार एवं बलिया में 17 नये नलकूप स्थापित हैं लेकिन अभी तक उर्जीकृत नहीं हुए हैं। यह भी निर्देश दिया कि 15 सितंबर तक सभी नए नलकूपों का उर्जीकरण किया जाना सुनिश्चित कराए जिससे किसानों को समय से उसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त पीएन वर्मा, मुख्य अभियंता विद्युत आरआर सिंह, अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा. एनएल यादव सहित संबंधित विभागों के मंडलीय व जिला स्तरीय अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment