विशेषज्ञों ने विभिन्न प्रकार की नई तकनीकों से दुल्हन का मेकअप करना बताया
35 वर्षों से भरोसे का प्रतीक रहे दर्पण सैलून ने ब्यूटीशियन प्रशिक्षण के लिए दर्पण एकडेमी स्थापित की है - छोटू भाई ,संस्थापक
आजमगढ़ : दर्पण ब्यूटी सैलून एकडेमी ,आज़मगढ़ तत्वाधान में नगर की रोडवेज स्थित गोल्डन फार्च्यून होटल में ब्यूटीशियन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय कार्यशाला में अत्याधुनिक तकनीक वाले मेकअप उपकरण बनाने वाली अंतर्राष्ट्रीय कंपनी टेम्पटु से आये हुए मैकअप आर्टिस्ट ईशान व दर्पण सैलून के खालिद अहमद ने विभिन्न प्रकार की नई तकनीकों से दुल्हन का मेकअप करना बताया और दर्शकों के सामने सजीव प्रदर्शन भी किया । दौरान दर्पण सैलून एंड एकडेमी के फाउंडर छोटू भाई ने आये हुए सभी आर्टिस्टों अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि पिछले पैतीस वर्षो से दर्पण आज़मगढ़ में अपनी सेवा दे रहा है। जनपद के लोगो मे एक विश्वास और भरोसे का प्रतीक दर्पण अब अपनी सेवा को बढ़ाते हुए लोगो को ब्यूटीशियन प्रशिक्षण देने के लिए दर्पण अकादमी की स्थापना की है और बाकायदा ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दे रहा है। उसी कड़ी में ये आज की कार्यशाला है। जहाँ टेम्पटु से आये हुए आर्टिस्टों ने एयरब्रश मेकअप तकनीकी से दुल्हन का मैकअप करना सिखाया। इस अवसर पर अल्तमश शानू , राजकुमार सोनी , हेमंत श्रीवास्तव , जावेद अहमद , शबनम , रानी आदि उपस्थित थे। संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment