मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने वाणिज्य कर के कार्यों की समीक्षा की, कम प्रगति मिलने पर कार्यवाही
आजमगढ़: मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने वाणिज्य कर के कार्यों की समीक्षा की। कम प्रगति मिलने पर संबंधित तीन खंडों के असिस्टेंट कमिश्नर से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। मंडलायुक्त ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में वाणिज्य कर विभाग द्वारा कर एवं करेत्तर संग्रह की समीक्षा की। आजमगढ़ में माह तक के लक्ष्य 5915.97 लाख के सापेक्ष क्रमिक वसूली 5422.97 लाख 91.67 फीसद, बलिया में 3214.16 लाख के सापेक्ष 3103.36 लाख 96.55 फीसद एवं मऊ में माह तक के लक्ष्य 3129.13 लाख के सापेक्ष क्रमिक रूप से 3446.96 लाख 110.16 फीसद की उपलब्धि प्राप्त हुई है। खंडवार संग्रह की समीक्षा से स्पष्ट हुआ कि जुलाई में आजमगढ़ में खंड-दो के अंतर्गत 244.08 लाख के सापेक्ष 197.00 लाख एवं खंड-चार में निर्धारित लक्ष्य 115.31 लाख के सापेक्ष मात्र 35.93 लाख की ही वसूली हो सकी है। बलिया में भी खंड-चार में लक्ष्य से बहुत ही कम संग्रह किया गया है। मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कम संग्रह करने के संबंध में सम्बन्धित असिस्टेंट कमिश्नर से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। संयुक्त आयुक्त को निर्देश दिया कि संग्रह की निरंतर मानीटरिग करें। किसी भी दशा में उपलब्धि निर्धारित लक्ष्य से कम नहीं होनी चाहिए। यह भी निर्देश दिया आरसी की वसूली में भी तेजी लाई जाए और आरसी के बड़े और पुराने बकायदरों की सूची उपलब्ध कराते हुए उनसे वसूली अब तक न हो पाने के कारणों को स्पष्ट करते हुए सूची उपलब्ध कराई जाए। इस मौके पर संयुक्त आयुक्त वाणिज्यकर कर के साथ ही सभी खंडों के असिस्टेंट कमिश्नर थे।
Blogger Comment
Facebook Comment