.

रौनापार : बेटी की आत्महत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने में पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तार

मित्र युवक से फ़ोन पर बात करने को लेकर परिजनों और युवक की माँ ने लगाईं थी लड़की को फटकार 

आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र बनकटा गांव के पास सरयू नदी में एक युवती का अधजला शव मिला था। घटना का शनिवार को खुलासा हुआ। आत्म हत्या के बाद बेटी के शव को ठिकाने लगाने के आरोप में पुलिस पिता-पुत्र व एक अन्य को गिरफ्तार किया।
पुलिस कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने कहा कि बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भदांव गांव निवासी प्रीती जायसवाल पुत्री कालिका जायसवाल को युवती के परिजनों ने उसे किसी युवक से फोन पर बात करने की वजह से मारा पीटा था, इसके बाद भी वह बात कर रही थी । 28 जुलाई को युवक की मां ने फोन कर लड़की के माता-पिता को फटकार लगायी। जिससे छुब्ध हो कर परिवार के लोगों ने युवती को प्रताड़ित किया। इसके बाद युवती ने अपने कमरे में आग लगा कर आत्म हत्या कर ली। घटना को छुपाने के लिए पिता, भाई सहित अन्य लोग मिल कर शव को बाजार गोसाई के पास भैसाड़पुल से सरयु नदी में फेक दिया। 31 जुलाई को मृतका की पहचान हुई। जांच के दौरान पुलिस के हाथ मृतका का सोसाइट नोट मिल गया। पुलिस ने मृतका के पिता व अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की। आत्महत्या व शव छिपाने के आरोप में पुलिस ने मृतका के पिता कालिका गुप्ता, भाई जितेन्द्र गुप्ता व ज्ञान्ती जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment