.

आजमगढ़: डीएम और एसपी ने बकरीद पर्व को लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा की,दिए निर्देश

अधिकार का सदुपयोग कर विवादों का कराएं निस्तारण,त्योहारों पर सुचारू रहे विद्युत् आपूर्ति 

आजमगढ़: पुलिस लाइन के सभागार में शनिवार को बकरीद एवं कानून व्यवस्था (एंटी भूमाफिया, भूमि विवाद, प्रवर्तन कार्य) आदि बिदुओं की विस्तार से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने समस्त सीओ व एसडीएम को निर्देशित किया कि पीस कमेटी की बैठक कर लें।
भूमि विवाद के संबंध में सीओ व एसओ को निर्देशित दिया कि लेखपालों द्वारा ग्रामवार विवाद रजिस्टर तैयार कर लिया गया है। अपने एसओ एवं तहसीलदार के साथ बैठक कर भूमि विवाद रजिस्टर में दर्ज विवादों की समीक्षा करें। आबादी, राजस्व, भूमि विवाद और कोई विवाद, जिसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा हो, इस संबंध में दोनों पक्षों को बुलाकर समस्या का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। यदि जरूरत हो तो धारा 107/16 की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। एसडीएम, सीओ, तहसीलदार को निर्देश दिया कि विवादों के मूल कारण को खोजते हुए, कानून के अंतर्गत जो अधिकार दिए गए हैं। उसका पूरा सदुपयोग कर विवादों का निस्तारण कराया जाए। जिलाधिकारी ने सीओ, एसओ, एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला क्षेत्र में गोवंश के साथ किसी भी स्तर पर छेड़खानी व क्षति नहीं होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने समस्त एसओ तथा सीओ को निर्देश दिया कि कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं होनी चाहिए। पूरी सतर्कता के साथ कार्य करें और बकरीद के त्योहार को शांतपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि त्योहार के अवसर पर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। नगरीय क्षेत्र व पंचायत क्षेत्र में यदि कहीं कोई ट्रांसफार्मर खराब हो तो उसे वरीयता के आधार पर ठीक कराना सुनिश्चित करें। ईओ नगर पालिका को निर्देश दिया कि बकरीद के त्योहार को ध्यान रखते हुए नगर क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment