आज़मगढ़ 9 अगस्त .. मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी तथा पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज तिवारी ने भारत छोड़ो आन्दोलन की 77वीं वर्षगाॅंठ के अवसर पर आयोजित वृक्षारोपण महाकुम्भ के अवसर पर शुक्रवार को विकास खण्ड पल्हनी अन्तर्गत ग्राम मतौलीपुर तमसी नदी के तट पर स्थित गांधी उपवन में वृक्षारोपण किया। मण्डलायुक्त द्वारा मौलश्री तथा डीआईजी द्वारा पीपल के वृक्ष का रोपण किया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त द्वारा वृक्षो की निगरानी, निगहबानी आदि के सम्बन्ध में पूछे जाने पर वन संरक्षक अमर बहादुर ने बताया कि इस उपवन में 5500 पौधों का रोपण होगा जिसके रख रखाव संरक्षण एवं संवर्धन आदि हेतु इसे तीन हिस्सों में विभाजित कर तीन कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इस पर मण्डलायुक्त ने इसे अपर्याप्त बताते हुए कहा कि इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की सार्थकता एवं उपयोगिता को मूर्त रूप देने हेतु रोपित किये गये सभी पौधों का पूर्ण रूप से संरक्षण होना चाहिए। उन्होंने उपवन में तीन कर्मचारियों की तैनाती को अपर्याप्त बताते हुए कम से कम 6 कर्मचारियों को तैनात किये जाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने इस मौके पर वृक्षों की अनिवार्यता एवं उपयोगिता का उल्लेख करते हुए कहा कि दूषित पर्यावरण को शुद्ध करने हेतु वृक्षों के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। उन्होंने आम जन से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आहवान करते हुए कहा कि अपनी आने वाली पीढ़ी के स्वास्थ्य को दृष्टिगत शुद्ध वातावरण के सृजन हेतु वृक्षारोपण का उसका संरक्षण एवं संवर्धन करेंए ताकि शुद्ध वातावरण में एक स्वस्थ समाज की संरचना हो सके। इस अवसर पर वन संरक्षक अमर बहादुर ने बताया कि आज़मगढ़ में 62 लाख पौधरोपण किये जायेंगेए जबकि मण्डल का लक्ष्य 120 लाख पौधरोपण का है।
Blogger Comment
Facebook Comment