.

आजमगढ़: नगर पालिका अध्यक्षा ने कुंवर सिंह उद्यान में किया पौधरोपण

सभी लोग अपने हिस्से के आक्सीजन के लिये दो पौधे अवश्य लगाये -शीला श्रीवास्तव 

आजमगढ़: नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव ने शुक्रवार को कुंवर सिंह उद्यान में पौधारोपण किया गया। श्रीमती श्रीवास्तव ने अपील किया कि दूसरों के लिये नहीं बल्कि अपने हिस्से के आक्सीजन के लिये दो पौधे लगाये और पर्यावरण को संतुलित करें।
पलिकाध्यक्ष ने कहाकि पृथ्वी के बढ़े ताप को संतुलित करने के लिये सबसे आवश्यक है कि पौधों का रोपण किया जाना। हमऐं अपने जनसंख्या के अनुपात को समझते हुये प्रत्येक व्यक्ति को दो पौधा का रोपण किया जाना चाहिये ताकि हम अपनी आगामी पीढ़ियों को सुरक्षित जीवन दें सकें। हमारे पूर्वज हमेशा पर्यावरण के लिये चिंतित थे आज हमें उसी परम्परा पर कार्य करते हुये ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिये।इस अवसर पर प्रणीत श्रीवास्तव ’हनी’ ने कहा कि पौधे जीवनदाता होते है। जीवन के संतुलन के लिये पर्यावरण का संतुलित होना नितांत आवश्यक है इसलिये हमें हर अवसर पर पौधारोपण करना चाहिये। इस दौरान उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा 6500 पौधे लगाये जा चुके हंैं।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी डा0 शुभ प्रसाद, जलकल जेई संजय वर्मा, जेई दिनेश राय, सदरूद्दीन खां, दीपक सिंह, भोला तिवारी, राजू सिंह, नवीन श्रीवास्तव,रासिद इम्तियाज, बबलू श्रीवास्तव, शिखर श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment