.

.

.

.
.

आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में भव्य रूप से मना स्वतंत्रता दिवस एवं अलंकरण समारोह

छात्र-छात्राएँ शिक्षा ग्रहण करके अपने अन्दर नैतिक मूल्यों को विकसित करते हैं - शाह आलम गुड्डू ज़माली,संस्थापक 

छात्र –छात्राओं ने परेड करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी

आजमगढ़ : कोटिला चेक पोस्ट में स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया | इस समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के सहप्रबंधक मो० नोमान ने ध्वजारोहण कर प्रारंभ किया | इसके साथ-साथ छात्र –छात्राओं ने परेड करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी | तत्पश्चात् राष्ट्रीय गान गया गया | इस पावन पर्व पर विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति काफी आकर्षक तथा प्रेरणादायिनी थी |
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तारिक मोहम्मद ए एस० पी० आज़मगढ़ एवं विद्यालय के संस्थापक शाहआलम गुड्डू ज़माली ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | उन्होंने विद्यालय में अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय, स्थान प्राप्त करने वाले एवं कक्षाओं में शत्- प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया | क्योंकि उपस्थिति से ही छात्र-छात्राओं में शिक्षा के प्रति रूचि जागृत होती है | इससे ही अनुशासन व कार्य के प्रति अटूट निष्ठा की भावना विकसित होती है | अपने शिक्षण कार्य में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित कर पुरस्कार से सुशोभित किया गया |
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय के संस्थापक शाह आलम गुड्डू ज़माली ने हेड ब्वॉय मो० आमश तथा हेड गर्ल राजनंदिनी तथा अन्य विद्यार्थियों को सैशे एवं बैज पहना कर सुशोभित किया | इसके साथ ही साथ अलंकरण समारोह में चयनित सभी छात्र-छात्राओं को उनके पद की शपथ दिलाई गई | मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभ कामनाएं प्रदान की , अपने वक्तव्य में कहा कि मानव जीवन नैतिक मूल्यों के बिना अधूरा है | छात्र-छात्राएँ शिक्षा ग्रहण करके अपने अन्दर नैतिक मूल्यों को विकसित करते हैं, जिससे देश में सामाजिक, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय मूल्यों का विकास कर इसकी एकता एवं अखंडता को बनाए रखें |
विद्यालय के सह प्रबंधक मो० नोमन एवं प्राचार्या हुमा वसीम ने इस अवसर पर अपने वक्तव्य में कहा कि हमें अपने देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखना चाहिए तथा अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए | कार्यक्रम के समापन में संयोजिका ऋचा मिश्रा ने समारोह में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया | इस कार्यक्रम में समस्त कर्मचारीगण मौजूद थे |

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment