.

.

.

.
.

सर्वोदय पब्लिक स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया आजादी का पर्व

 

हमें सदैव अपनी जिम्मेदारी एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहना चाहिए, देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है - राजेंद्र प्रसाद यादव , प्रबंधक 

आजमगढ़ : हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में धूम-धाम से जश्न-ए-आजादी का पर्व मनाया गया, विद्यालय के प्रांगण में 73 वें स्वतंन्त्रता दिवस के अवसर पर भव्य रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव , प्रधानाचार्य श्री सुशांत सिंह एवं निदेशिका श्रीमती कंचन यादव ने स्वतंन्त्रता सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तदोपरान्त विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव के द्वारा ध्वजा रोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुशांत सिह ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें राष्ट्रीय पर्वों को हर्षोल्लास के साथ त्यौहारों की तरह मनाना चाहिए । बचपन में हम जिस उत्साह एवं उल्लास के साथ ऐसे राष्ट्रीय पर्वों में प्रतिभाग करते थे आज हमें छात्र-छात्राओं को उसी प्रकार ऐसे पर्वों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए जिससे बच्चे देश भक्ति एवं राष्ट्र प्रेम के प्रति जागरूक हो सके ।
तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान और झंडा गीत ”हिन्द देश का प्यारा झंडा“ की मनमोहक प्रस्तुति की इसी क्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा विद्यालय के प्रि-प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें बच्चों के द्वारा ”नन्हा-मुन्ना राही हूँ , देश का सिपाही हूँ“ की आकर्षक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया । इस के अतिरिक्त माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक वर्ग के बच्चों द्वारा ”सारे जहाँ से अच्छा“ , एवं छात्र-छात्राओं द्वारा ”जय हो“ , सर्वोदय पब्लिक इण्टर कालेज के छात्रों द्वारा ”हम बंगाली हम पंजाबी“ गाने की भावपूर्ण प्रस्तुति एवं सामूहिक नृत्य ”जलवा - जलवा तेरा जलवा“ जैसे रंगा-रंग कार्यक्रम की मोहकता ने शमाँ बाँध दिया । विद्यालय की छात्रा सिमरन यादव एवं अन्सी यादव ने क्रमशः अंग्रेजी एवं हिन्दी में भावपूर्ण भाषण दिये ।
संस्था के संस्थापक/प्रबन्धक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सदैव अपनी जिम्मेदारी एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहना चाहिए देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है । आप शहीदों के जीवन से सीख लेते हुए देश सेवा के प्रति समर्पित हों तभी हमारा समाज और देश समृद्ध होगा ।
इस अवसर पर सर्वोदय पब्लिक इण्टर कालेज के इंचार्ज श्री बृजभान सिंह , सर्वोदय महिला डिग्री कालेज की विभागाध्यक्षा श्रीमती विनीता सिंह , सर्वोदय कालेज आॅफ फार्मेसी के विभगाध्यक्ष श्री शिवदत्त मौर्या एवं सर्वोदय पालिटेक्निक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आर0 सी0 यादव एवं समस्त छात्र-छात्राएँ ,शिक्षकगण , शिक्षेणत्तर कर्मचारी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment