.

आजमगढ़: 'बाटला हाउस' फिल्म का विरोध, रोक की उठी मांग

बाटला हाउस एनकाउंटर की तरह बाटला हाउस फिल्म भी फर्जी है,फिल्म के जरिये जिले को बदनाम किया जा रहा है - ग्रामीण, संजरपुर

संजरपुर (आजमगढ़) : दिल्ली के बाटला हाउस मुठभेड़ में मारे गए मुहम्मद आतिक व साजिद के संजरपुर गांव के ग्रामीणों में बाटला हाउस फिल्म रीलिज करने के एलान को लेकर आक्रोश है। गांव के लोगों ने बाटला हाउस एनकाउंटर की तरह बाटला हाउस फिल्म को भी फर्जी करार दिया। उनका कहना है कि फिल्म के जरिए आजमगढ़ पर आतंक का गढ़ का ठप्पा लगाने की कोशिश की जा रही है।
इस संबंध में संजरपुर के ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। जिसमें उल्लेख किया है कि इस फिल्म के रिलीज होने से एक समुदाय एक जिले व एक गांव को राष्ट्र विरोधी साबित करने की कोशिश है। रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने संजरपुर के ग्रामीणों के साथ इस फिल्म को लेकर चर्चा की। संजरपुर के ग्रामीणों ने कहा कि बाटला हाउस एनकांउटर के 10 साल बाद यह फिल्म फिर से उनके जख्मो पर नमक छिड़कने का काम करेगी। बाटला एनकाउंटर में आरोपित बनाए गए मोहम्मद आरिज खान का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। इसी एनकाउंटर के आधार पर जयपुर, अहमदाबाद सहित अन्य धमाकों में संजरपुर के साथ ही जिले के दर्जनों युवकों को गिरफ्तार किया गया था। जिनके मुकदमे की सुनवाई कोर्ट में अंतिम चरण में है। ऐसे में यह फिल्म मुकदमों के नतीजों को प्रभावित करेगी। संजरपुर के सदाबा अहमद उर्फ मिस्टर मोहम्मद शाकिर, सालिम दाऊदी, तारिक शफीक, मसीहुद्दीन संजरी समेत अन्य लोगों ने इस फिल्म पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment