नगर क्षेत्र के निचले इलाकों के जलभराव को लेकर जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह के सख्त तेवर
आजमगढ़: बारिश के बाद नगरीय क्षेत्र के निचले इलाकों के जलभराव को लेकर जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह सख्त दिखे। शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस-प्रतिनिधियों से वार्ता में बताया कि बारिश के बाद नालों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। विरोध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। क्योंकि जनहित की समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार का अवरोध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद की चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी को बुलाया गया था। नालों पर अतिक्रमण के कारण शहरी व निचले इलाकों में जहां भी नालों पर अतिक्रमण के कारण जलभराव की स्थित उत्पन्न होती है, उसे चिह्नित करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस संबंध में प्रभावी कार्रवाई के लिए उप जिलाधिकारी प्रशासन को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि निचले इलाकों में जहां भी बारिश के पानी से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पानी निकालने के लिए अधिक से अधिक पंपसेट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि बारिश समाप्त होने के बाद केवल गुरुटोला से लेकर बागेश्वर नगर ही नहीं बल्कि शहर के सभी नालों से फोर्स के साथ अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment