.

आज़मगढ़ : ग्रीन बेल्ट और नदी के किनारे बने मकानों को सील करने की करें: मण्डलायुक्त

अवैध प्लाटिंग नहीं होनी चाहिए, पुलिस फाॅर्स के साथ ध्वस्तीकरण करें - कनक त्रिपाठी

आज़मगढ़ 20 जुलाई -- मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया है कि प्राधिकरण के अन्तर्गत कोई भी निर्माण कार्य बिना नक्शा पास कराये किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की परिधि में बिना नक्शा पास कराये दो बड़े निर्माण कार्य प्रगति पर होना संज्ञान में आया है। उन्होंने निर्देश दिया कि उन दोनों निर्माण कार्यों तत्काल बन्द कराते हुए सील किया जाय, इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब नहीं होना चाहिए तथा इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई जाय। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए सचिव विकास प्राधिकारी को निर्देशित किया कि नदी में जो निर्माण कार्य हुआ है उससे नदी का प्रवाह प्रभावित हो रहा है, उसे तुरन्त गिराया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि प्राधिकरण की इनकम बढ़ाने के स्रोत पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके अलावा आय का कुछ अंश निर्धारित कर उससे उचित स्थानों पर सौन्दर्यीकरण का कार्य भी किया जाय। उन्होंने कहा कि कतिपय निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में इस आशय की भी शिकायत मिली है कि आवासीय निर्माण का नक्शा पास करा कर उसे कामर्शियल में परिवर्तित कर लिया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि इसका भलीभांति मुआयना कर लें यदि कहीं इस प्रकार का मामला प्रकाश में आता है तो सम्बन्धित के वितरुद्ध यथोचित कार्यवाही की जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जो नक्शे पास किये जायें, उसको मौके पर जाकर जरूर देखें
जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने निर्देश दिया कि कहीं भी अवैध प्लाटिंग नहीं होनी चाहिए, इसके लिए सतर्क नज़र रखी जाये। श्री सिंह ने यह भी निर्देश दिया कि जब भी ध्वस्तीकरण के लिए जायें तो पूरी तैयारी के साथ जायें, यदि फोर्स की जरूरत हो तो अवगत करायें, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध कराया जायेगा।
बैठक में सचिव विकास प्राधिकारी बाबू सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment