आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर ब्लाक के सामने मंगलवार की सुबह अज्ञात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की कोशिश,मगर पहचान नहीं हो पाई। शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। मोहम्मदपुर ब्लाक के सामने आजमगढ़-जौनपुर मार्ग पर सड़क किनारे मंगलवार को भोर में लगभग 35 वर्षीय एक युवक का शव पड़ा देखते ही राहगीर अवाक रहे गए। चौकीदार हरिनाथ यादव ने शव देख कर 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। इस बीच आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक सिर्फ अंडर वियर और बनियान पहने था। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के बीच शव की शिनाख्त करने की कोशिश की,मगर पहचान नहीं हो पाई। गंभीरपुर थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शव की पहचान के लिए काफी प्रयास किया गया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी । चौकीदार की तहरीर पर शव को मोर्चरी हाउस के लिए भेज दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment