.

आजमगढ़: सार्वजनिक सम्पत्ति पर कब्जा के मामले में जरूरत पड़ने पर पुलिस का सहयोग लें -डीएम

डीएम व एसपी ने तहसील सगड़ी में सम्पूूर्ण समाधान दिवस पर की जनसुनवाई 

आजमगढ़ 02 जुलाई-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में तहसील सगड़ी के सभागार में सम्पूूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर कुल 333 मामले आये, जिसमे से 04 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 329 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गये। प्राप्त मामलों में राजस्व के 253, पुलिस के 46, विकास के 15 तथा अन्य के 19 मामले शामिल हैं।
शिकायतकर्ता कमलापति यादव पुत्र स्व0 मुन्शी यादव ग्राम वैजवारी थाना रौनापार तहसील सगड़ी ने अवगत कराया है कि केरा व केदार पुत्रगण रामशब्द द्वारा गाटा संख्या 662 की आड़ में गाटा संख्या 627, 663, 664 व 668 ग्राम सभा की सम्पत्ति को सम्मिलित कर दुरूपयोग किया गया है। प्रार्थी द्वारा आपत्ति 04 जून 2019 को तहसील दिवस पर प्रभारी अधिकारी को देने के बावजूद विपक्षीगण ने अनैतिक दबाव बनाकर पूर्णरूपेण फर्जी एवं भ्रामक परिवेश में आख्या संबंधित लेखपाल के द्वारा प्रस्तुत की गयी, जिसको संबंधित अधिकारी द्वारा अग्रसारित किया गया है। जिसपर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सगड़ी को निर्देेश दिये हैं कि उक्त प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
शिकायतकर्ता लछमिना देवी पत्नी रामचन्द्र विश्वकर्मा साकिन चक बिजुली तह0 सगड़ी द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रार्थिनी के आराजी नं0 6 रकवा 7 विस्वा 17 कड़ी, जिसमें प्रार्थिनी का आवासीय मकान है और वहीं पर परिवार के साथ रहती है। आ0नं. 6 के सटे उत्तर तरफ मौजा चक बिजली व मौजा हेमउपुर के बीच चकरोड कागजात सरकारी में दर्ज है। प्रार्थिनी के आराजी से सटे पश्चिम सरहदी मौजा मिरिया व चक बिजुली के बीच 5 कड़ी की चक नाली कागजात सरकारी में दर्ज है, जिसकी नाप जौख कर चकरोड बनवाया जाना आवश्यक है, जिससे ग्रामवासी व प्रार्थिनी का परिवार का आना जाना हो सके। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सगड़ी को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही करें एवं आख्या प्रस्तुत करें।
शिकायतकर्ता शकुन्तला देवी पत्नी फागू राम ग्राम बनहरा थाना रौनापार तहसील सगड़ी द्वारा अवगत कराया गया है कि बनहरा तथा छपरा सटा हुआ गांव है, बरहरा बार्डर पर छपरा गांव में पोखरी है। धन्जू पुत्र सहजू, रामचन्दर, सुरेश पु0 धूसई, श्रीराम पुत्र जनकधारी, पुनवासी पुत्र फेकू ग्राम प्रधान के सहयोग से तथा अपनी दबंगई से पोखरी पर मिट्टी पाटकर शौचालय तथा मड़ई बनाकर कब्जा कर लिया गया है, जिसके कारण प्रार्थिनी की निजी खेत में पूरे गांव का गन्दा पानी बहकर भरा रहता है। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सगड़ी को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरण की पैमाइश कराना सुनिश्चित करायें कि तालाब एवं सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण न हो।
शिकायतकर्ता आशा पत्नी स्व0 मुनखू राम ग्राम रामगढ़ तहसील सगड़ी द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रार्थिनी को मकान व सहन की आबादी का पट्टा प्राप्त हुआ था, जिसमे बनी मड़ई को विपक्षी अपनी भूमि बताकर उसपर कब्जा कर रहे हैं। प्रार्थिनी को गाटा संख्या 280 में पट्टा प्राप्त हुआ है, जबकि विपक्षी 282 में अपना मकान बनाये हैं, विपक्षीगण से प्रार्थिनी की भूमि का कब्जा दखल खाली कराया जाना आवश्यक है। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सगड़ी को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि सार्वजनिक सम्पत्ति पर कब्जा के प्रकरण जो आ रहे हैं, उस पर कार्यवाही करें, जरूरत हो तो पुलिस का भी सहयोग लेकर कार्यवाही करें। सरकारी सम्पत्ति (तालाब, पोखरा, चकरोड) पर कब्जे के जो प्रकरण हैं, एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने उप जिलाधिकारी/तहसीलदार को निर्देश दिये कि जिस प्रकरण में राजस्व व पुलिस की टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश हैं, उन प्रकरणों पर राजस्व व पुलिस की टीम बनाकर कार्यवाही करें। सरकारी सम्पत्ति पर जो कब्जा है, उसको हटाने का दायित्व राजस्व विभाग का है, यदि हटाने में पुलिस की जरूरत हो तो सहयोग लें। उन्होने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके विभाग की जो योजनायें संचालित है, ग्रामों में जाकर देखें कि लाभार्थी को उस क्षेत्र में योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नही।
उन्होने तहसीलदार को निर्देश दिये कि लेखपालों के साथ बैठक करें और सार्वजनिक सम्पत्तियों पर कब्जों के प्रकरण के निस्तारण हेतु निर्देशित करें। उन्होने लेखपालों को निर्देश दिये कि लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र में जाकर किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए प्रोत्साहित करें और उनका सहयोग करें और किसानों को बतायें कि किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए एक फोटो, आधार कार्ड, खतौनी आदि की आवश्यकता होगी। किसानों को यह भी बतायें कि जिन किसानों का जिस बैंक में खाता है, उसी बैंक में किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनेगा। उन्होने कहा कि लेखपाल अपने क्षेत्र के संबंधित बैंकों में उपस्थित रहें, यदि कहीं कोई समस्या आ रही है तो किसानों का सहयोग करें।
जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्या का वास्तविक निस्तारण कर दें।
उन्होने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए मामलों का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें, इसमंे किसी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नही होगी।
पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्याओं के निस्तारण करने मंे किसी प्रकार की लापरवाही न करें, इसे उच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डी0एस0 उपाध्याय, सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा, डीसी मनरेगा बीबी सिंह, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, जिला कृषि अधिकारी डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता, उप जिलाधिकारी सगड़ी रावेन्द्र सिंह, तहसीलदार सगड़ी अरविन्द कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment