.

आजमगढ़ : सराहनीय ! यूपी 100 के जाबांज चालक ने पोखरे में डूब रहे दो बच्चों को बचाया

 

तहबरपुर थाना क्षेत्र के बैरमपुर गांव में पोखरी में गयी गेंद को निकालने के लिए गये दो बच्चे डूबने लगे थे 

आजमगढ़ : तहबरपुर थाना क्षेत्र के बैरमपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास रविवार को बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। गेंद पोखरी में चली गयी। गेंद को निकालने के लिए पोखरी में गये दो बच्चे डूबने लगे। उनके साथ के अन्य बच्चे शोर मचाने लगे। पास से जा रही डायल 100 की पुलिस ने डूब रहे बच्चों को देख लिया। गाड़ी खड़ी कर चालक ने डूब रहे दोनों बच्चों की जान बचाई।
प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर के परिसर मे गांव के बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। विद्यालय के पास में ही पोखरी है। क्रिकेट की गेद पोखरी मे चल चली गयी। गेंद निकालने के लिए 10 वर्षीय दिव्यास राय पुत्र शेषनाथ राय पोखरी मे चला गया और पोखरी मे डूबने लगा। दिव्यास को डूबते देख 12 वर्षीय उज्ज्वल राय पुत्र सुधीर उसे बचाने के लिए कूद पड़ा । पानी अधिक होने के कारण वह भी डूबने लगा। साथ में क्रिकेट खेल रहे अन्य बच्चे दोनों को डूबते देख शोर मचाने लगे। इसी बीच डायल 100 की पुलिस आ गयी। 1054 नंबर की गाड़ी में हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, रविन्द्र यादव, चालक अर्जुन यादव बैठे थे। वाहन चालक अर्जुन यादव वगैर कुछ सोचे समझे वर्दी उतार कर पोखरी मे कूद गया और डूब रहे बच्चों को बाहर निकाला। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment