.

आजमगढ़ : मोबाइल टावर से चोरी की गयी 16 बैटरी के साथ तीन गिरफ्तार,गार्ड भी था शामिल

तमाम क्षेत्रों में मोबाइल सेवा ब्लैक आउट के लिए जिम्मेदार था यह गिरोह - एन पी सिंह, एसपी ग्रामीण    

आजमगढ़ : कंप्तानगंज में मोबाइल टावर से चोरी गयी बैटरी की घटना का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया। टावर की 16 बैटरी के साथ तीन लोगों को कप्तानगंज बाजार से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही बरदह थाना की पुलिस ने तीन किलोग्राम गांजा व तमंचा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मोबाइल टावर से चोरी गयी बैटरी की घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण एनपी सिंह ने कहा कि मोबाइल की बैटरी चोरी होने से एक बड़ा क्षेत्र प्रभावित था। बिजली कटने पर फोन काम करना बंद कर देते थे, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया। सीओ बूढनुपर के नर्दिेशन में थाना प्रभारी कप्तानगंज विनोद कुमार मामले की जांच में लगे। थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली की कप्तानगंज स्टेट बैंक के पास आरोपी बैटरी को लेकर कहीं बेचने जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से एकडंगी गांव निवासी वंशबहाुदर यादव, कप्तानगंज निवासी बृजभान यादव व मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र के पिड़उत गांव निवासी सुमंत राय उर्प मोनू राय को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से टावर की चोरी गयी 16 बैटरी बरामद की गई, जिसकी बाजार में कीमत ढाई लाख रुपये है। इसके साथ ही इनके पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ।
बरदह संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के क्षेत्र के महुंजा मोड़ पर उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह, कन्हैया लाल मौर्य चेकिंग अभियान पर निकले थे। मुखबिर से सूचना मिली कि एक बाइक पर बैठकर मुक्तिपुर बाजार से महुंजा की तरफ दो लोग जा रहे हैं ,जिनके पास गांजा और असलहा है। तत्काल पुलिस सक्रिय हुई और महुजा चीनी मिल के पास पहुंच कर चेकिंग अभियान शुरू कर दी, जिसमें शम्भूनाथ राजभर पुत्र बिंद राजभर व धीरज राजभर पुत्र यदुनाथ राजभर निवासी लसड़ाकला को पकड़ा। उनके पास से तीन किलो गांजा, एक तमंचा कारतूस बरामद हुआ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment