छात्रों और अतिथियों ने हर माह एक पौधा जरूर लगाने की शपथ भी लिया
मुहम्मदपुर: आजमगढ़ : :- शांती ग्रुप ऑफ कॉलेज में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण के अंतिम दिन बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र बहादुर सिंह द्वारा पौधरोपण का प्रारंभ हुआ। शिविर संचालक दिनेश सिंह रामनिवास यादव व राजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा एक सफल संचालन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व धूप अर्चन के साथ समापन समारोह की औपचारिक शुरुआत की गई। शिविर संचालक दिनेश सिंह द्वारा पूरे शिविर की विस्तृत आख्या प्रस्तुत की गई। जिसमें पूरे शिविर के संचालन में किए गए कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि जी ने अपने संबोधन में मां सरस्वती के साकार स्वरूप को दर्शन से आच्छादित करते हुए एक नई सोच के साथ साकार स्वरूप का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि परिश्रम से सब कुछ साधा जा सकता है। कालेज के प्राचार्य एमपी सिंह ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। पौधरोपण कार्यक्रम में सभी शिविरार्थियों और अतिथियों द्वारा संकल्प भी लिया गया कि प्रत्येक माह एक पौधा अपने आसपास अवश्य लगाया जाए ताकि हम अपने पर्यावरण के प्रति अपनी पृथ्वी के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें । एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होता है ऐसी धारणा को स्वीकार करने का भी शपथ लिया गया। इस अवसर पर सूरज प्रकाश राय,आलोक कुमार राय, अनुराग राय, आलोक कुमार सिंह,सत्यवान सिंह, विनोद प्रजापति, पंकज प्रजापति,राजकुमार गौतम, शैलेंद्र यादव, राम अवतार स्नेही आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment