रानी की सराय, कोटीला, लहवरिया, मोहम्मदपुर, बिंद्रा बाजार, गोसाई की बाजार में बस नहीं रोक रहे हैं चालक
मेहनगर बाजार में बन रहे रोडवेज को तत्काल चालू कर प्रदेश व अन्य प्रदेशों के लिए सेवा संचालित करने की मांग भी रखी
आजमगढ़ : अंबिका सेवा संस्थान के नेतृत्व में रोडवेज आजमगढ़ क्षेत्रीय प्रबंधक प्रमोद कुमार तिवारी को सदस्यों ने ज्ञापन दिया। सदस्यों ने आरोप लगाया कि रानी की सराय, कोटीला, लहवरिया, मोहम्मदपुर, बिंद्रा बाजार, गोसाई की बाजार में बसों का न रुकने के कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जब यात्रियों को जब अपने घर आते जाते समय रानी की सराय मोहम्मदपुर बिंद्रा बाजार मुजफ्फरनगर गोसाई की बाजार के लिए आजमगढ़ रोडवेज से बस में बैठने को लेकर कंडक्टर और ड्राइवर द्वारा आए दिन जलील किया जाता है और उन्हें यह कह कर बस से उतार दिया जाता है कि यह बस इन जगहों पर नहीं रुकेगी। वही सबसे बड़ी समस्या का तब सामना करना पड़ता है जब इन बाजारों छात्र, महिलाएं, मरीजों को आजमगढ़ या वाराणसी के लिए जाना होता है तो यह बस ड्राइवर और कंडक्टर की मिलीभगत से यहां पर बसों को न रोकने के कारण आए दिन लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं विगत दिनों हुए परीक्षा में बसों के न रुकने के कारण कई परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई वही आए दिन दिन इन मुख्य बाजारों से यात्री जब वाराणसी या आजमगढ़ के लिए रेल यात्रा करने के लिए बसों का इंतजार करता है तो यह बस चालक यह कह कर गाड़ी नहीं रोकते हैं कि पीछे लगी हुई बसों में बैठ कर आइए। ऐसी स्थिति में आक्रोशित यात्री कुछ करने को विवश नजर आता है लेकिन विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा इन पर कार्यवाही ना करने के कारण ड्राइवर और कंडक्टर की मिलीभगत से रोज की स्थिति बनी हुई है। ऐसी स्थिति में इस तरह के कर्मियों के ऊपर तत्काल कार्रवाई की बात कही गई ,वही इस पर क्षेत्रीय प्रबंधक प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि यह तो हमारा स्टॉप है यहां पर बसों का रुकना भी जरूरी है। अगर कोई बस नहीं रुकती है तो उस बस का नंबर बताने पर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों ने मेहनगर बाजार में बन रहे रोडवेज को तत्काल चालू कर प्रदेश व अन्य प्रदेशों के लिए बसों का आवागमन शुरू करने मांग भी रखी। इस मौके पर अलका सेवा संस्थान के सदस्य अभिषेक उपाध्याय, रविंद्र बहादुर यादव, अशोक यादव, इजहार अहमद, राहुल कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, संतोष, सूरज, दिनेश प्रजापति समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment