सिर पर फावड़ा मारकर सास की हत्या कर फरार हुआ दामाद, पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़ : कप्तानगंज थाना क्षेत्र एक दामाद ने अपनी सास को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद दामाद ने सास के शव को खेत में दफना दिया। शव मिलने के बाद आरोपी दामाद फरार है। पुलिस मामले गहनता से जांच कर रही है। आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भवनपुर निवासी कौशल्या (50) पत्नी बाल किशुन की पांच बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी रीना की शादी शहर कोतवाली के उकरौड़ा निवासी गंगाराम पुत्र बलिहारी से हुई है। गंगाराम अपनी पत्नी को मारता-पीटता है। नाराज होकर रीना दो महीने पहले मायके आ कर रहने लगी थी। गंगाराम पत्नी की विदाई करने के लिए कह रहा था, लेकिन कौशल्या विदाई से मना कर रही थी। रविवार दोपहर गंगाराम अपनी ससुराल आया था। उस वक्त कौशल्या घर पर नहीं थी। गंगाराम ने अपने बेटे गोलू से जानकारी ली और खेत में काम कर रही कौशल्या के पास गया। इसके बाद गंगाराम ने कौशल्या से घर चलने के लिए कहा। इसी बीच रास्ते में पीछे से सिर पर फावड़ा मारकर कौशल्या की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को खेत में ही दफना दिया। काफी देर बाद घर नहीं पहुंचने पर परिजन कौशल्या की खोजबीन करने लगे। रात 11 बजे उसका शव खेत में दबा मिला। सूचना पर पुलिस के साथ एसपी ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कौशल्या की बहू अर्चना पत्नी बबलू की तहरीर पर दामाद गंगाराम और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोनों आरोपी फरार हैं। आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment