तहबरपुर थाना क्षेत्र के जानकीपुर गांव में बुधवार की सुबह हुआ हादसा,पुलिस ने संदिग्ध मान पीएम को शव भेजा
आजमगढ़ : तहबरपुर थाना क्षेत्र के जानकीपुर गांव में बुधवार की सुबह दस बजे संदिग्ध हाल में गोली लगने से 11 वीं की छात्रा की मौत हो गई। गोली बाएं कनपटी को छेदते हुए दीवार से जा टकराई। सूचना पर पहुंची पुलिस तो शव घर के कमरे में पड़ा था। पास ही तमंचा भी गिरा हुआ था। पूछताछ के दौरान परिजनों ने बताया कि छात्रा ने खुद को गोली मार ली है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच पड़ताल कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तहबरपुर थाने के जानकीपुर गांव निवासी दिनेश राय परिषदीय विद्यालय में अध्यापक हैं। उनकी 16 वर्षीया पुत्री जान्ह्वी उर्फ पलक राय शहर के एक निजी स्कूल में 11 वीं में पढ़ती थी। बुधवार को सुबह दिनेश राय छोटे भाई के साथ खेत में काम करने के लिए गए थे। उनकी पत्नी बबीता दवा लेने के लिए घर से बाहर गई हुईं थी। घर पर जान्ह्वी और परिवार के अन्य सदस्य थे। घरवालों का कहना है कि इस बीच लगभग साढ़े 11 बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। कमरे में पहुंचे तो देखा जान्ह्वी लहूलुहान पड़ी थी। पास ही एक तमंचा पड़ा हुआ था। गोली बाएं कनपटी को पार करते हुए दीवार में जा धंसी थी। तहबरपुर थानाध्यक्ष देवानंद ने बताया कि मृत छात्रा की मां की तहरीर पर आत्महत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना को संदिग्ध मानते हुए कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment