शहर के ब्रह्मस्थान पुलिस चौकी के सामने स्थित मार्डन हास्पिटल का है मामला
पुलिस ने डाक्टर सहित स्टाफ के खिलाफ अनिच्छित हत्या का मुकदमा दर्ज किया
आजमगढ़ : शहर के ब्रह्मस्थान पुलिस चौकी के सामने स्थित मार्डन हास्पिटल में गुरुवार की भोर में लगभग पांच बजे जच्चा-बच्चा की मौत होने पर परिजनों ने हास्पिटल पर जमकर हंगामा किया। डाक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हास्पिटल से बाहर निकल कर नारे-बाजी करने लगे। हंगामा होते ही डाक्टर सहित पूरा स्टाफ ताला बंद कर वहां से निकल लिया । सूचना मिलने पर भारी संख्या में पंहुची पुलिस और अधिकारियों ने काफी मशक्कत कर मृत प्रसूता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। दौरान परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने डाक्टर सहित स्टाफ के खिलाफ अनिच्छित हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाने के चुल्लूपार गांव निवासिनी 25 वर्षीया पूनम पत्नी अनिल का मायका शहर कोतवाली के कालीनगंज मोहल्ले में कदमघाट पर है। पूनम गर्भवती होने पर डिलीवरी के लिए अपने पति के साथ ससुराल से मायके कदमघाट निवासी अपने पिता महेंद्र सोनकर के घर आई थी। बुधवार की शाम को परिजनों ने उसे डिलेवरी के लिए शहर के ब्रह्मस्थान स्थित मार्डन हास्पिटल में भर्ती कराया था। देर रात में इलाज के दौरान अचानक हालत और बिगड़ गई। गुरुवार को भोर में लगभग पांच बजे जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। मौत होते ही परिजन हंगामा करने लगे। पति अनिल का आरोप है कि रात में हालत बिगड़ने पर डाक्टर से रेफर करने के लिए कहा गया। इसके बाद भी रेफर नहीं किया। समय रहते रेफर कर दिए होते,तो दूसरी जगह जच्चा-बच्चा को बचा लिया गया होता। आरोप लगाया कि डाक्टर की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। अस्पताल पर हंगामा होते ही डाक्टर के साथ ही कर्मचारी भी हास्पिटल पर ताला बंद कर वहां से चले गए। सड़क पर शव रख हंगामा होने की सूचना के बाद एडीएम प्रशासन एनपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, सीओ सिटी समेत कोतवाली की फोर्स पहुँच गयी। करीब 3 घंटे तक जाम के दौरान प्रशासन व पुलिस आक्रोशित परिजनों को ठोस कार्रवाई का भरोसा देते रहे वहीं आक्रोशित लोग डॉक्टर को बुलाकर मौके पर सजा देने की मांग कर रहे थे। काफी मान मनौव्वल के बाद शव को पुलिस कब्जे में ले सकी और पोस्टमॉर्टम को भेजा गया। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार मामले में मुकदमा लिखा जा रहा है और पीएम रिपोर्ट के आधार पर व डॉक्टर के पैनल की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment