.

आजमगढ़ : नीलगाय का शिकार करते 4 लोग धराएं,मरी नीलगाय के साथ लाइसेंसी राइफल बरामद

सगड़ी: आजमगढ़ : जीयनपुर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नीलगाय का लाइसेंसी राइफल से शिकार कर उसके मांस के साथ चार को जीयनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर जीयनपुर एस आई मुन्नालाल ने पनशब्दा नदी के किनारे स्थित बगीचे में लाइसेंसी राइफल से नीलगाय का शिकार कर उसके 90 किलो मांस को काटकर बोरे में भर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर एस आई मुन्नालाल व एस आई उमेश कुमार मय दल बल के साथ पहुंचकर रंगे हाथ घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की तो चारों भागने लगे। पुलिस ने दौडा कर एक को पकड़ा और फिर चारों को गिरफ्तार कर लिया वहीं एक नीलगाय मरी पड़ी हुई थी। जिसे पुलिस के द्वारा जेसीबी मंगाकर नदी के किनारे दफन करा दिया गया साथ ही पशु डॉक्टर डीआर मौर्य के द्वारा मांस का टुकड़ा सैंपल के लिए भेजा गया।
प्रतिबंधित नीलगाय का शिकार करने वालों में फैजल अहमद पुत्र अब्दुल कलाम निवासी डोमन पूरा दक्षिण टोला जनपद मऊ , मतीउर रहमान पुत्र जियाउद्दीन निवासी मुंशी पुरा जनपद मऊ , अजहर पुत्र रहमान निवासी डोमन पूरा जनपद मऊ , डॉक्टर पुत्र अज्ञात निवासी डोमन पूरा जनपद मऊ को लाइसेंसी राइफल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर धारा 429 व वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 9 / 51 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment