जनपद में सक्रिय है कई गिरोह, अब साइबर अपराधियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट - प्रो0 त्रिवेणी सिंह ,एसपी
जिले का पहला इनामी साइबर क्रिमिनल है आरोपी सतीश
आजमगढ़: ज़िले में लोगों के एटीएम बदलकर और ऑनलाइन खाते से पैसा निकालने वाले जालसाज साइबर अपराधी गिरोह के सरगना को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के लिए सिरदर्द बने इस अपराधी के ऊपर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था और पुलिस इसको काफी समय से तलाश कर रही थी।
आजमगढ़ ज़िले में लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर उनके बैंक खातों से उनकी गाढ़ी कमाई को उड़ा देने वाले 25 हजार के ईनामी साइबर अपराधी सतीश जो की इस काले कारनामे अंजाम देने वाले गिरोह का मुख्य सरगना था और पुलिस के लिए यह एक चुनौती बना हुआ था, पुलिस काफी लम्बे समय से इसकी तलाश कर रही थी कि तभी दीदारगंज थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ईनामी अपराधी सुरहन मंदिर के समीप खड़ा है। सूचना मिलते ही दीदारगंज पुलिस ने ईनामी साईबर अपराधी सतीश को मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह साइबर क्राइम का मास्टर मांइंड अपराधी है। इसके पहले भी यह कई बार जेल जा चुका है इसपर गैंगस्टर भी लगा था और इनाम भी घोषित था । साइबर क्राइम के एक्सपर्ट एसएसपी आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने बताया की आश्चर्यजनक रूप से जिले भर इस तरह के एटीएम फ्रॉड और ऑनलाइन साइबर क्राइम करने वाले काफी गिरोह हैं। ऐसे लोग पुलिस के राडार पर हैं और अब साइबर क्राइम में लिप्त पाए गए अपराधियों पर सीधे गैंगस्टर एक्ट लगाया जायेगा।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment