मृत विवाहिता की शादी दो साल पहले वर्ष 2017 में हुई थी
आजमगढ़ : मुबारकपुर थाने के सोनपुर गांव में बीती रात लगभग 10 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीया विवाहिता ने फांसी लगा ली। कमरे में छत के चुल्ले से शव लटकता देख पति आवाक रह गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मायके वालों के आने पर पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने दहेज के लिए हत्या किए जाने के आरोप में पति सहित चार लोगों को नामजद किया है। मुबारकपुर थाने के सोनपार गांव निवासिनी 22 वर्षीया मनीता पत्नी हरिकेश प्रजापति का बुधवार की शाम को किसी बात को लेकर पति से मामूली रूप से विवाद हो गया था। विवाद होने पर मनीता अपने कमरे में चली गई और सो गई। इस दौरान मनीता ने साड़ी का फंदा लगा कर कमरे में छत के चुल्ले से फांसी लगा ली। पति हरिकेश घर में ही किराना की दुकान करता है। रात लगभग 10 बजे दुकान बंद कर कमरे में गया,तो पत्नी का चुल्ले से लटकता शव देख अवाक रह गया। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही सुबह तक मृतका के मायके वाले भी पहुंच गए। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों के साथ ही मायके वालों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत विवाहिता की शादी दो साल पहले वर्ष 2017 में हुई थी। मुबारकपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतका के मायके वालों ने दहेज को लेकर मार डालने का आरोप लगाया है। इस पर पति हरिकेश,ससुर गोवर्धन, जेठ अवधेश और जेठानी प्रेमशीला के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment