.

आजमगढ़: पहले किया बुजुर्ग पर हमला, एफआईआर के बाद अब दबंग दे रहे हैं धमकी,परिवार पंहुचा एसपी दरबार

महराजगंज थानाक्षेत्र के भैरोदासपुर गांव निवासी परिवार ने लगाया है आरोप 

आजमगढ़। सो रहे बुजुर्ग दम्पत्ति के सिरहाने तेजगति से चार पहिया वाहन चलाकर उनकी हत्या करने आये दबंग पर कार्यवाही की मांग को लेकर गुरूवार को पुत्र ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगायी। वहीं घटना के तीन बाद किसी तरह महराजगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कोरमपूर्ति कर रही है। वहीं जानकारी होने पर दबंग आये दिन पीड़ित पक्ष को जानमाल की धमकी दे रहा है जिससे पूरा परिवार भयभीत है।
एसपी को सौंपे गये ज्ञापन में महराजगंज थानाक्षेत्र के भैरोदासपुर गांव निवासी आलोक सिंह पुत्र सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि गांव के ही दबंग (अरूण प्रताप सिंह व कुलदीप सिंह) बीते एक जुलाई 2019 की रात में घर के बाहर सो रहे माता-पिता की हत्या की नियत से तेजगति चारपहिया चलाकर उनके बिस्तर पर जबरदस्त टक्कर मार दिया। वाहन की आहट सुनकर किसी तरह बुजुर्ग दम्पत्ति बच गया जिसके बाद उक्त दबंग भद्दी भद्दी गालियां देते हुए वाहन से उतरे और धरदार हथियार से उनके सिर पर करारा प्रहार कर उन्हें लहुलुहान कर दिया। जिसके बाद दबंग धमकी दिये गये तुम लोग गांव छोड़कर चले जाओ नहीं तो तुम्हारे परिवार को ठिकाने लगा देंगे। लहुलुहान माता-पिता की हालत देख पूरा परिवार सकते में है, जिनका उपचार जिला चिकित्सालय पर चल रहा है। पीड़ित पक्ष बताया की तहरीर पर तीन दिन बाद किसी तरह थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। जैसे ही इस बात की जानकारी दबंगों को हुई वे आये दिन पीड़ित पक्ष को जानमाल की धमकी दे रहे है कि पुलिस भी हमारा कुछ नहीं कर सकती है। तुम लोगों को नौकरी से बर्खास्त कराकर हत्या करा देंगे। दबंगों की धमकी से पूरा परिवार सहमा हुआ है। पीड़ित आलोक अपने माता-पिता का उपचार करा रहा है जबकि शिक्षिका पत्नी घटना से भयभीत होकर किसी अन्य के घर पर छिपकर एक वर्ष के बच्चे के साथ जीने को मजबूर हैं। पीड़ित ने एसपी से उक्त दबंगो की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment